advertisement
कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) मामले में गिरफ्तार हुए मुख्तार बाबा (Mukhtar Baba) की दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू किया है. शहर में स्थित उनके रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. जांच के बाद उनके रेस्टोरेंट को सील किया जा रहा है.
मुख्तार बाबा का शहर में बाबा बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट है जिसे डीएम के आदेश के बाद सील किया गया है. इसके अलावा उनकी शहर में जितनी दुकाने हैं सभी को सील किया गया है.
दरअसल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के तहत काम करने वाली FSSAI ने मुख्तार की सभी दुकानों के सैंपल जुटाए और उनकी जांच की. लेकिन वे जांच में फेल साबित हुए जिसके बाद उनकी दुकानों को सील किया गया है.
वहीं कानपुर की जिलाधिकारी विशाखा ने बताया कि, "बाबा स्वीट्स के नाम से संचालित हो रही बाबा बिरयानी की 6 दुकानों को सील किया गया है. इन सभी दुकानों के लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं. इसके अलावा यह जांच कराई जायेगी कि शहर में और कहां-कहां बाबा स्वीट्स हैं. इसके बाद उन दुकानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. सैंपलों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि 3 जून को कानपुर में हिंसा हुई थी जिसके बाद इस मामले में मुख्तार बाबा को गिरफ्तार किया गया था. मुख्तार की स्वरूपनगर, बैकेनगंज जेड स्क्वायर मॉल, रेव मोती मॉल, नवीन मार्किट की सभी दुकानें सील की गई हैं.
3 जून को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भड़की हिंसा के बाद अब तक इस मामले में 424 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कानपुर में हिंसा के बाद कुल 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इसी तरह फिरोजाबाद से 20, अलीगढ़ से 8, हाथरस से 55, मुरादाबाद से 40, अम्बेडकर नगर से 41, खीरी से 8, जालौन से 5, सहारानपुर से 85 और प्रयागराज से 104 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इनपुट- विवेक मिश्रा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)