मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भगवंत मान ने ली पंजाब CM पद की शपथ, कॉमेडियन से मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी

भगवंत मान ने ली पंजाब CM पद की शपथ, कॉमेडियन से मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी

Bhagwant Mann कॉमेडियन से व्यापक पहचान रखने वाले एक राजनेता के तौर पर कैसे उभरे?

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bhagwant Mann की कॉमेडियन से मुख्यमंत्री बनने की पूरी कहानी</p></div>
i

Bhagwant Mann की कॉमेडियन से मुख्यमंत्री बनने की पूरी कहानी

फोटो: Altered By Quint

advertisement

पंजाब चुनाव 2022 (Punjab Election Result 2022) में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद चुनावों पार्टी का सीएम चेहरा रहे भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. भगवंत मान राजनीति में आने से पहले कॉमेडियन थे. आखिर वो कॉमेडियन से व्यापक पहचान रखने वाले एक राजनेता के तौर पर कैसे उभरे? आइए जानते हैं

भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ. मान की कॉमेडी को कॉलेज कंपटीशन में पहचान मिली थी. उनका हास्य अभिनय आम लोगों के जीवन और राजनीति से जुड़ा था. उनका किरदार 'जुगनू' घर-घर में चर्चित हो गया. धीरे धीरे उनको फिल्मों के भी ऑफर मिलने लगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजनैतिक सफर की शुरुआत

अपनी लोकप्रियता देखते हुए मान 2011 में मनप्रीत बादल की पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब ज्वाइन कर ली और चुनावी मैदान में उतरे. 2012 के राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान लहरा निर्वाचन क्षेत्र में वे तीसरे स्थान पर आए थे.

2014 में, मान आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए और संगरूर से आम चुनाव लड़ा. मान ने 2,00,000 से अधिक मतों के अंतर से भारी जीत दर्ज की.

एक सांसद के रूप में भगवंत सदन में हास्य-व्यंग्य का खूब इस्तेमाल करते रहे हैं. 2016 में उन्होंने अपने जुमलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई तंज कसे थे.

मान ने 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. लेकिन जलालाबाद से सुखबीर सिंह बादल से हार गए थे. फिर भी मान की राजनीतिक स्थिति मजबूत रही. 2019 के आम चुनाव में वे AAP के अकेले उम्मीदवार थे, जिन्होंने जीत दर्ज की थी. 1 लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से मान जीते और सांसद बने.

उन्हें अक्सर शराब की लत को लेकर निशाना बनाया जाता रहा. 2017 में प्रधानमंत्री मोदी के संसद में एक भाषण के बाद मान की शराब की लत को लेकर काफी चर्चाएं हुई. जिसके बाद, उन्होंने शराब नहीं छूने की कसम खाई.

कृषि कानूनों पर मुखर

संसद में अपने दूसरे कार्यकाल में मान विवादास्पद कृषि कानूनों पर काफी मुखर थे. उन्होंने संसद में कई बार भाषणों और प्लेकार्ड के जरिए कानूनों का विरोध किया था.

2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने मान को सीएम फेस के रूप में चुना. मान का पंजाब की जनता से व्यापक जुड़ाव है. यही बात 2022 के चुनावों में AAP की ऐतिहासिक जीत का कारण बनी. उनके सामने कई बड़े चेहरे टिक नहीं पाए. जिनमें कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं. उन्होंने 2008 में एक कॉमेडी शो में भगवंत मान को जज भी किया था. जिससे उन्हें राष्ट्रीय पहचान मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Mar 2022,10:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT