मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSP सांसद अतुल राय रेप केस में बरी, युवती अपने दोस्त के साथ कर चुकी आत्मदाह

BSP सांसद अतुल राय रेप केस में बरी, युवती अपने दोस्त के साथ कर चुकी आत्मदाह

अतुल राय अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि उनपर युवती को खुदकुशी के लिए उकसाने का केस जारी है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BSP सांसद अतुल राय को बड़ी राहत, रेप केस में कोर्ट ने किया बरी</p></div>
i

BSP सांसद अतुल राय को बड़ी राहत, रेप केस में कोर्ट ने किया बरी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के मउ जिले के घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी सांसद अतुल रॉय 2019 से जेल में हैं, शनिवार को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें बलात्कार केस से बरी कर दिया. उनके खिलाफ 2019 से ही केस चल रहा था. 2019 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था‌. फिलहाल वह प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. सांसद के वकील अनुज यादव ने कहा "सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं".

1 मई 2019 को 24 वर्षीय एक छात्रा ने सांसद के खिलाफ केस दर्ज कराई थी. युवती ने अपनी तहरीर में लिखा था कि सांसद से उसका परिचय पढ़ाई के दौरान हुआ था. युवती ने लिखा था कि "सांसद अपनी पत्नी से मुलाकात कराने के बहाने फ्लैट पर ले गया और वहां घटना को अंजाम दिया. तहरीर में उन्होंने यह भी लिखा गया कि उनकी फोटो और विडियो भी लिया गया था जिसके जरिए वो बार-बार ब्लैकमेल कर रेप करते थे.

सांसद के बरी होने के बाद उनके वकील ने कहा कि पीड़िता की ओर से कोई साबूत नहीं पेश नहीं किया गया और आरोप साबित नहीं हो पाया. वकील ने ये भी कहा कि कोर्ट ने पाया कि अतुल राय के खिलाफ मुकदमा उन्हें चुनाव में हराने की मंशा से दर्ज कराया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अतुल रॉय का कहना था कि यह सब मुख्तार अंसारी के द्वारा करवाया जा रहा है, मुख्तार अंसारी हमारी जगह अपने बेटे को लड़वाना चाहते थे लेकिन मुझे सीट मिल जाने के कारण वो हमें फंसाने की साजिश रच रहे हैं.

2019 में हुए चुनाव में उन्होंने सीट तो पक्की कर ली थी परंतु रेप केस में नाम आने के बाद वह शपथ नहीं ले पाए थे‌, उसके बाद उनके वकील ने इलाहाबाद कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद उन्होंने शपथ नहीं ली है, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दो दिनों की पैरोल दी थी.

अतुल राय पर आरोप लगाने वाली युवती ने अगस्त 2021 में मामले के एक गवाह और अपने दोस्त के साथ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर लिया था. आत्मदाह से पहले फेसबुक लाइव पर युवती ने आरोप लगाया था कि कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी अतुल राय का पक्ष ले रहे हैं. इस केस में भी अतुल राय पर सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इसी साल जुलाई में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राय को बेल देने से मना करते हुए संसद और चुनाव आयोग से कहा था कि वो राजनीति में अपराधियों के आने पर रोक लगाएं. राय के ऊपर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनकी हिस्ट्रीशीट, उनकी ताकत और सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका के चलते अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Aug 2022,07:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT