advertisement
महाराष्ट्र (Maharashta) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) की पत्नी अमृता फडणवीस ने एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP Leader Nawab Malik) को मानहानि (Defamation) का नोटिस भेजा है. अमृता के लीगल नोटिस के अनुसार उनका आरोप है कि नवाब मलिक ने 'फडणवीस परिवार की छवि को खराब किया है'.
सोशल मीडिया पर अमृता द्वारा शेयर की गई लीगल नोटिस की कॉपी के अनुसार, नवाब मलिक को सारे ट्वीट्स डिलीट कर माफी मांगने को कहा गया है, अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें इस लीगल नोटिस का सामना करना पड़ेगा.
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने फडणवीस और उनकी पत्नी पर कथित ड्रग डीलर जयदीप राणा के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था. मलिक ने अमृता और राणा की साथ में तस्वीरें शेयर की थीं.
अमृता ने तस्वीरों का बचाव करते हुए कहा कि ये तस्वीरें मुंबई में नदियों के संरक्षण के लिए आयोजित एक आयोजन के दौरान ली गई थीं और राणा को आयोजकों की क्रिएटिव टीम ने काम पर रखा था.
इससे पहले नवाब मलिक ने भी पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नोटिस भेजा है और कहा है कि फडणवीस माफी मांगें वरना मानहानि का मुकदमा किया जाएगा.
दरअसल नवाब मलिक के दामाद समीर खान को एनसीबी ने 13 जनवरी को ड्रग्ज के मामले में गिरफ्तार किया था. आठ महीने जेल में रहने के बाद 27 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined