मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019East Andheri Byelection: BJP,MNS और शिंदे...सब ठाकरे गुट का समर्थन क्यों कर रहे?

East Andheri Byelection: BJP,MNS और शिंदे...सब ठाकरे गुट का समर्थन क्यों कर रहे?

ईस्ट अंधेरी सीट पर होने वाले उपचुनाव से BJP ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. अब ठाकरे गुट उम्मीदवार का रास्ता साफ

वकार आलम
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>East Andheri Byelection: BJP,MNS और शिंदे...सब ठाकरे गुट का समर्थन क्यों कर रहे?</p></div>
i

East Andheri Byelection: BJP,MNS और शिंदे...सब ठाकरे गुट का समर्थन क्यों कर रहे?

फोटो- Altered by quint

advertisement

3 नवंबर को 6 राज्यों की जिन 7 सीटों पर मतदान होना है उसमें महाराष्ट्र की ईस्ट अंधेरी विधानसभा (East Andheri Assembly Constituency) भी शामिल है. जहां चुनाव से पहले ही राजनीतिक दांव-पेंचे देखने को मिल रहे हैं. दरअसल यहां से शिवसेना के ठाकरे गुट (Thackeray faction) ने दिवंगत विधायक रमेश लटके (Ramesh Latke) की पत्नी ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के शिंदे गुट (Shinde Faction) ने मुर्जी पटेल को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारी चुनाव से पहले ही वापस ले ली है.

दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम एक खत लिखा था. जिसमें उन्होंने बीजेपी से रमेश लटके की पत्नी के खिलाफ चुनाव ना लड़ने की अपील की थी. अब ये रोचक है कि शिवसेना की उम्मीदवार के लिए राज ठाकरे ने बीजेपी से अपील की. जो दोनों ही आजकल ठाकरे गुट के धुर विरोधी हैं. और बीजेपी के साथ ठाकरे के नए विरोधी शिंदे गुट भी है.

पहले ये समझिये कि हुआ क्या है?

दरअसल पहले ऋतुजा लटके की उम्मीदवारी पर ही सवाल था क्योंकि वो बीएमसी में कर्मचारी के तौर पर काम कर रही थीं और बीएमसी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही थी. मामला हाईकोर्ट तक गया और वहां से आदेश मिलने के बाद बीएमसी ने लटके का इस्तीफा मंजूर किया. इसके बाद वो नामांकन कर पाईं. लेकिन इससे पहले कि 3 नवंबर को मतदान का दिन आता, 16 अक्टूबर को राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिख दिया कि आप ऋतुजा लटके के सामने अपना उम्मीदवार ना उतारें.

पहले तो फडणवीस ने कहा कि, वैसे राज ठाकरे ने साफ मन से उन्हें ये खत लिखा है लेकिन वो अकेले ये फैसला नहीं ले सकते हैं. जिसके बाद 17 अक्टूबर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान किया कि, उनकी पार्टी अंधेरी ईस्ट से अपना उम्मीदवार वापस ले रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं ऋतुजा लटके?

ऋतुजा लटके शिवसेना के दिवंत विधायक रमेश लटके की पत्नी हैं. जिनके निधन की वजह से अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव से पहले ऋतुजा लटके कभी राजनीति में सक्रिय नहीं रहीं. वे मुंबई नगर निगम के सर्कल तीन कार्यालय में सहायक के तौर पर नौकरी कर रही थीं. अब शिवसेना में ठाकरे गुट की ओर से उम्मीदवार हैं. जिनका समर्थन कांग्रेस, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, भीम पार्टी पहले से ही कर रही थीं. और अब MNS, बीजेपी और शिवसेना के शिंदे गुट का समर्थन भी उन्हें हासिल हो गया है.

बीजेपी ने क्यों कि ठाकरे गुट की उम्मीदवार का समर्थन?

दरअसल ऋतुजा लटके के पति की मौत के बाद ही अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट खाली हुई है. वो वहां से 2015 से लगातार विधायक थे. उससे पहले यहां से कांग्रेस के सुरेश शेट्टी ने जीत दर्ज की थी. क्योंकि ये सीट 2008 में ही वजूद में आई तो बीजेपी यहां से कभी चुनाव नहीं जीती. इसलिए उसकी जीत यहां आसान तो नहीं होती. दूसरा फिलहाल विधानसभा में ऋतुजा लटके के लिए स्वाभाविक सहानुभूति है.

राज ठाकरे की एमएनएस के लिए भी हालात वैसे ही हैं. उन्हें इस सीट पर सबसे ज्यादा वोट 2009 में मिले थे. उस चुनाव में एमएनएस उम्मीदवार को 25052 वोट मिले थे. उसके बाद से इनकी पार्टी इस सीट पर 10 हजार वोट लेने में भी कामयाब नहीं हुई है. इसीलिए अंगूर खट्टे भी हो सकते हैं.

बीबीसी से बात करते हुए वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक विजय चोरमारे ने कहा कि,

अगर शिवसेना अंधेरी उपचुनाव जीत जाती तो इसे उद्धव ठाकरे की बड़ी जीत माना जाता. इस जीत से मुंबई नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे समूह को फायदा हो सकता था. इससे बचने के लिए राज ठाकरे ने चुनाव को निर्विरोध बनाने की कोशिश की है.

राज ठाकरे ने फडणवीस से क्या अपील की थी?

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा था कि,

रमेश लटके एक अच्छे कार्यकर्ता थे, उनकी शिव सेना शाखा प्रमुख से विधायक तक की यात्रा की थी. बीजेपी को देखना चाहिए कि उनकी पत्नी ऋतुजा लटके विधायक बनें. हमें लगता है कि वह विधायक बनेंगी तो दिवंगत नेता की आत्मा को शांति मिलेगी.

बीजेपी के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद राज ठाकरे ने उनका आभार जताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT