मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक चुनावः BJP और कांग्रेस ने एक दूसरे को कैसे घेरा

कर्नाटक चुनावः BJP और कांग्रेस ने एक दूसरे को कैसे घेरा

चुनाव में जीत के लिए कई घोषणाओं के साथ कई मुद्दों पर जोर रहा बीजेपी-कांग्रेस का

प्रसन्न प्रांजल
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस के बीच शुरू हो गई है जुबानी जंग
i
कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस के बीच शुरू हो गई है जुबानी जंग
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है. अब बीजेपी और कांग्रेस 12 मई के वोटिंग की तैयारी में जुट गई हैं. लेकिन जबरदस्त टोपी उछाल वाले प्रचार अभियान मेंं कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे की कमजोर नस दबाने में कसर नहीं छोड़ी.

बीजेपी के एजेंडे में हिदुत्व मुद्दा सबसे ऊपर था, लेकिन कैसे इसे उभारा गया ये जानना बहुत रोचक है. इसी तरह कांग्रेस ने लिंगायत वोटरों को बीजेपी से तोड़ने के लिए क्या किया और कितना किया इसमें भी कई राज छिपे हैं. आइए कर्नाटक की इस चुनावी थ्रिलर कहानी को डिकोड करते हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने क्यों बोला पीएम मोदी में हिम्मत नहीं

बीजेपी ने उछाले ये मुद्दे

  • बाकी कई चुनावों की तरह इस चुनाव में भी हिंदुत्व का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा. बीजेपी की तरफ से इस मुद्दे को खूब उछाला गया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री के सिद्धारमैया के बारे में कहा कि वो हिंदू नहीं है. पार्टी ने आरोप लगाया कि हिंदुओं पर हमले बढ़े हैं और उनके काफी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है.
  • कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत का काफी दबदबा है. पूरे चुनाव में ये सुर्खियों में रहा. एक तरफ जहां चुनाव से पहले कांग्रेस ने इस समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दे दिया, वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि हिंदुओं को बांटने की कोशिश के तहत ऐसा किया गया है.
  • बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी जमकर उछाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य के सीएम सिद्धारमैया पर कई बार हमला बोला. पीएम मोदी ने सिद्धारमैया सरकार को 'सीधा रुपैया सरकार' तक कह डाला और कहा कि कर्नाटक में पैसे से ही हर काम होता है. अमित शाह ने भी सिद्धारमैया को सबसे भ्रष्ट सीएम बताया था.
कर्नाटक की एक रैली में पीएम मोदी(फोटो: PTI)
  • पार्टी की तरफ से सिद्धारमैया सरकार पर बेंगलुरु शहर को तहस करने का आरोप लगाया गया. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि राज्य के विकास के लिए केंद्र से फंड आते रहे हैं लेकिन बेंगलुरु में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ. बेंगलुरु को रेप सिटी और क्राइम सिटी बना दिया गया.
  • किसान और गरीबी के मुद्दे को बीजेपी ने जमकर भुनाने की कोशिश की. पीएम ने इस चुनाव में कई बार खुद को 'कामदार' बताते हुए अपने को गरीब का बेटा बताया. मोदी ने एक रैली के दौरान कहा, कांग्रेस ने सालों तक बार-बार गरीबी की बात की है लेकिन जब एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उसने चुप्पी साध ली. किसान के मुद्दे को भी बीजेपी ने जमकर उछाला. मोदी ने कहा, 'जिन लोगों ने किसानों की हमेशा उपेक्षा की वे आज किसान के हितों की बात कर रहे हैं.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने उठाये ये मुद्दे

  • कांग्रेस की तरफ से भी इस चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया. रेड्डी बंधु और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ अमित शाह-जय शाह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्टी ने इस मुद्दे को जमकर भुनाने की कोशिश की.
  • चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने पीएनबी घोटाला, नीरव मोदी और विजय माल्या के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. राहुल गांधी ने कई बार इस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. राहुल ने कहा पीएम मोदी खुद को देश का चौकीदार कहते हैं लेकिन नीरव मोदी भाग गया. ललित मोदी भाग गया. विजय माल्या भाग गया और देश के चौकीदार ने कुछ नहीं किया.
  • कांग्रेस की तरफ से रोजगार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया. इस मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरने की भी जमकर कोशिशें हुई. राहुल ने कई बार कहा कि पीएम ने युवाओं को रोजगार देने का अपना वादा नहीं निभाया.
बेंगलुरू में लोगों से मिलते हुए राहुल गांधी(फोटो: PTI)
  • सांप्रदयिकता का मुद्दा भी चुनाव में छाया रहा. कांग्रेस ने बीजेपी पर सांप्रदयिक पार्टी होने का आरोप लगाया. सिद्धारमैया ने कहा, बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी है, चाहे वो केंद्र में हो या राज्य में वो एक सांप्रदायिक पार्टी ही हैं. बीजेपी माहौल खराब कर रही है. समाज की शांति भंग कर रही है.
  • चुनाव प्रचार के दौरान रेप और महिलाओं पर होनेवाले अपराध के मुद्दे छाए रहे. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को कई बार घेरने की कोशिश की. कठुआ और उन्नाव मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अब पीएम मोदी का नारा बदल गया है, अब नया नारा है 'बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से'.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक किसकी सरकार,क्या इस बार टूटेगा 40 साल का रिकॉर्ड?

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन कर्नाटक का असली किंग कौन बनेगा इस बात का फैसला तो 15 मई को ही होगा.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव नेतृत्‍व के लिहाज से मोदी, राहुल के लिए अहम क्‍यों?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 May 2018,02:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT