कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक के बाद एक कई तीर छोड़े. राहुल ने बंगलुरू में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल डील, रेड्डी ब्रदर्स और येदियुरप्पा के कथित भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ बोलते हैं, लेकिन अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाते हैं.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ट्वीट में पीएम पर कटाक्ष किया कि उन्होंने बंगलुरू में पत्रकारों के खुलकर जवाब दिए, पर प्रधानमंत्री 4 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए.
कांग्रेस अध्यक्ष ने उन लोगों को फटकार लगाई तो उनकी मां सोनिया गांधी को विदेशी कहते हैं. राहुल ने कहा मेरी मां दूसरे भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में किसकी सरकार, क्या इस बार टूटेगा 40 साल का रिकॉर्ड
‘मेरी मां ने काफी कुछ सहा’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कि लोग मेरी मां के विदेशी मूल के होने पर सवाल उठाते हैं. लेकिन मेरी मां कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने देश के लिए काफी त्याग किया है, इस देश के लिए बहुत कुछ सहा है.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज बीजेपी भी काफी जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के 23 दिग्गज नेता राज्य भर में रोड शो कर रहे हैं. 12 मई को राज्य में वोटिंग होनी है. जबकि 15 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनावः प्रचार का आखिरी दिन,BJP के 23 बड़े नेताओं का रोड शो
‘कर्नाटक के मुद्दों से भटके पीएम’
राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मुद्दों से भटक गए. वे कर्नाटक चुनाव के लिए आए हैं लेकिन कर्नाटक के लोगों के मुद्दों पर बात नहीं करते, बल्कि लोगों को भटका रहे हैं. राहुल ने कहा कि शिक्षा, रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, खेती के लिए पानी जैसी पीएम आम लोगों की परेशानियों पर पीएम मोदी चुप रहते हैं. और वे बुलेट ट्रेन, सी-प्लेन की बात करते हैं.
ये भी देखें- कर्नाटक ओपिनियन पोल: कांग्रेस कैसे निकली आगे, BJP कहां खड़ी है?
राहुल ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं और जनता के बीच घूम-घूमकर उनसे पूछकर उनकी जरूरतों को अपनी घोषणापत्र में शामिल किया है.
राहुल गांधी ने कहा-
- कर्नाटक के मुद्दों से भटक गए हैं पीएम
- प्रधानमंत्री लोगों को भटका रहें हैं
- रेड्डी ब्रदर्स ने लोगों का पैसा लूटा
- मेरे मंदिर जाने से बीजेपी को दिक्कत
- बीजेपी हिंदू शब्द के मतलब से अनजान
- बिना एजेंडा मोदी चीन चले गए
- चीन में मोदी ने डोकलाम का नाम तक नहीं लिया.
- युवाओं को रोजगार सबसे बड़ी चुनौती
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल ने पीएम पर यूं साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जमकर घेरा. इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस से जाने के बाद राहुल ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जरिए भी राहुल ने पीएम मोदी को ताना मारा.
राहुल ने ट्वीट के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पत्रकारों के सवाल न ले पाने के लिए माफी मांगी.
राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘आज बेंगलुरू में रीजनल और नेशनल मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूरा हॉल भरा हुआ था. मैं क्षमा चाहता हूं कि समय कम होने की वजह से सभी पत्रकारों के सवाल नहीं ले पाया. लेकिन मैं हमारे पीएम की तरह नहीं हूं जिन्होंने 4 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. मैं आगे भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करता रहूंगा.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)