advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 10 दिनों से चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे का फिलहाल अंत हो गया है. शिवसेना (Shivsena) से बगावत कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. वहीं देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना (Saamana) के जरिए महाराष्ट्र की नई शिंदे सरकार (Shinde Government) पर निशाना साधा है. संपादकीय के जरिए शिंदे सरकार से तीखे सवाल किए गए हैं.
एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि,"सत्ता पा ली, आगे क्या? अब यही सवाल बचता है. इसका जवाब जनता को देना ही होगा." इसके साथ ही संपादकीय में लिखा है कि,
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद सामना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि बीजेपी में अब अटल जी की विरासत खत्म हो गई है. इसके साथ ही लिखा गया है,
सामना के संपादकीय में देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा गया है. सामना में लिखा गया है कि, "हमें हैरानी तो देवेंद्र फडणवीस को लेकर होती है. उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में वापस आना था लेकिन बन गए उपमुख्यमंत्री. दूसरी बात ये है कि ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बांटने का फॉर्मूला चुनाव से पहले दोनों ने तय किया था, तो फिर उस समय मुख्यमंत्री पद को लेकर युति क्यों तोड़ी?"
सामना के संपादकीय में राज्यपाल और कोर्ट के प्रति भी नाराजगी जताई गई है. संपादकीय में लिखा गया है कि राज्यपाल और न्यायालय ने सत्य को खूंटी पर टांग दिया और फैसला सुनाया. इसके साथ ही लिखा गया है,
सामना के जरिए शिवसेना के बागियों पर भी निशाना साधा गया है. संपादकीय में लिखा गया है कि, "हमारी सद्-सद् विवेक बुद्धि बेहद ठंडी पड़ गई है. यह दर्द नहीं धोखा है. ज्यादातर लोगों को जिस तरह से आकाश में विहार करना नहीं जमता है, उसी तरह से विचार करना भी नहीं जमता है. लोगों को शॉर्टकट से सब कुछ हासिल करना है. असीमित सत्ता का और पाशवी बहुमत का प्रचंड दुरुपयोग हो रहा है."
संपादकीय में महाभारत से द्रौपदी का उल्लेख करते हुए कहा गया की जनता जनार्दन श्रीकृष्ण की तरह अवतार लेगी और महाराष्ट्र की इज्जत लूटने वालों पर सुदर्शन चक्र चलाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Jul 2022,10:26 AM IST