advertisement
मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh) अब इस दुनिया में नहीं रहे. राजनीति के धुरंधर मुलायम सिंह के जाने से पूरे देश के लोग शोक में हैं, तंमाम राजनीतिक हस्तियां भी उनके निधन पर दुख में हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को याद करते हुए लगातार तीन ट्वीट किए
पीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा-
मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. गृहमंत्री अमित शाह ने मुलायम सिंह के निधन पर संवेदना जताते हुए लिखा-
प्रियंका गांधी ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताते हुए लिखा-
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है, उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि मुलायम सिंह का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वो देश के बड़े समाजवादी नेता थे, एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले यादव पहले दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उसके पश्चात देश के रक्षा मंत्री बने. एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वे स्पष्टवादी, निडर एवं दूरदर्शी नेता थे. वे लोकप्रिय जननेता के साथ ही कुशल प्रशासक भी थे.
लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा-
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई और देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी, उनका साथ हमेशा कांग्रेस को मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Oct 2022,10:28 AM IST