ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम सिंह का निधन,PM मोदी बोले- बहुत पीड़ा हो रही है, सोनिया ने भी किया याद

अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh) अब इस दुनिया में नहीं रहे. राजनीति के धुरंधर मुलायम सिंह के जाने से पूरे देश के लोग शोक में हैं, तंमाम राजनीतिक हस्तियां भी उनके निधन पर दुख में हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को याद करते हुए लगातार तीन ट्वीट किए

ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के शख्स थे, उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे, उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया,

पीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा-

जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है,. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति,

मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. गृहमंत्री अमित शाह ने मुलायम सिंह के निधन पर संवेदना जताते हुए लिखा-

मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे, उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है.
0

प्रियंका गांधी ने भी मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताते हुए लिखा-

मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी ने किया याद

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है, उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है, उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम सिंह के निधन पर नीतीश ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि मुलायम सिंह का निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वो देश के बड़े समाजवादी नेता थे, एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले यादव पहले दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उसके पश्चात देश के रक्षा मंत्री बने. एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वे स्पष्टवादी, निडर एवं दूरदर्शी नेता थे. वे लोकप्रिय जननेता के साथ ही कुशल प्रशासक भी थे.

लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा-

समाजवादी वटवृक्ष एसपी संरक्षक मुलायम सिंह के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में और वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा, उनकी यादें हमेश जुड़ी रहेंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई और देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी, उनका साथ हमेशा कांग्रेस को मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×