मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्ट्राइक पर PM मोदी का बयान, मजाक उड़ा तो BJP ने डिलीट किया ट्वीट

स्ट्राइक पर PM मोदी का बयान, मजाक उड़ा तो BJP ने डिलीट किया ट्वीट

पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक के दिन मौसम खराब होने की कही बात

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक के दिन मौसम खराब होने की कही बात
i
पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक के दिन मौसम खराब होने की कही बात
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं. लेकिन हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी कुछ ऐसा बोल गए जिसे खुद बीजेपी को अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट करना पड़ा. इसे लेकर विपक्षी नेता भी उन्हें जमकर निशाने पर ले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की रात मौसम खराब था, बादल थे, फिर भी उन्होंने आगे बढ़ने के लिए कहा क्योंकि उन्हें लगा कि बादल हैं तो रडार लड़ाकू विमानों को पकड़ नहीं पाएंगे.

हमारे सामने समस्या थी कि मौसम अचानक खराब हो गया था. एक पल हमारे मन में आया कि इस मौसम में हम क्या करेंगे, बादल है, जा पाएंगे या नहीं जा पाएंगे. एक्सपर्ट्स की सलाह आई कि डेट बदल दें क्या? मेरे मन में दो विचार आए. एक सीक्रेसी.अभी तक को सीक्रेट रहा है, अगर राज खुलने का डर रहा तो हम ही कर ही नहीं सकते, करना चाहिए भी नहीं. दूसरा मैंने कहा- मैं पर्सनली सारे विज्ञान को नहीं जानता लेकिन मैंने कहा इतने बादल हैं, बारिश हो रही है, तो एक फायदा भी है कि हम रडार से बच सकते हैं. मेरा रॉ विस्डम है कि बादल से फायदा भी हो सकता है. सब उलझन में थे. लेकिन आखिर में मैंने कहा कि ठीक है, बादल है, जाइए. 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गुजरात बीजेपी ने पीएम मोदी के एयर स्ट्राइक पर दिए गए इस बयान को ट्वीट कर दिया था, लेकिन एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान को लेकर किए गए ट्वीट के ठीक बाद बीजेपी गुजरात ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया

ओवैसी बोले- गजब के एक्सपर्ट हैं

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया. 'सर आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं, सर विनती है कि चौकीदार हटाइए और एयर चीफ मार्शल एंड प्रधान लगा दीजिए. क्या टॉनिक पीते हैं, आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर डिपार्टमेंट का फॉर्मूला है. लगे रहो मित्रों'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उमर अब्दुल्ला ने भी ली चुटकी

पीएम मोदी के बादलों को लेकर दिए गए बयान के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'लगता है कि ट्वीट भी बादलों में कहीं गुम हो गया है. किस्मत से इसका स्क्रीनशॉट चारों तरफ घूम रहा है.'

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने भी पीएम मोदी के इस बयान को कोट करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, मोदी के शब्द काफी शर्मनाक हैं. क्योंकि उन्होंने एयरफोर्स को अज्ञान बताकर उसका अपमान किया है. फैक्ट ये है कि उन्होंने जो भी कहा वो खुद में एंटी नेशनल है. कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं कर सकता है. मोदी जी की तरफ से गैरजिम्मेदाराना बयान. इस तरह का व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री नहीं रह सकता है.

क्या है रडार की खासियत?

एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका के मुताबिक रडार एक इलेक्ट्रोमेग्नेटिक सिस्टम है जिसे एक तय दूरी से कई तरह की चीजों (विमान, ड्रोन, मिसाइल आदि) को पकड़ने, खोजने और ट्रैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रडार इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव प्रोड्यूस करते हैं, ट्रांसमिटर एंटीना के जरिए उन्हें आगे भेजा जाता है, जब वो वेव किसी ऑब्जेक्ट (एयरक्राफ्ट, मिसाइल) से टकराकर राडार के रिसीवर पर पहुंचता है तो आने-जाने वाले समय के हिसाब से उसकी दूरी तय कर ली जाती है. रडार इंफ्रारेड और ऑप्टिकल सेसिंग डिवाइस से इसलिए अलग है क्योंकि ये दूर की चीजों का पता लगाने और किसी भी तरह के मौसम में काम कर सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 May 2019,09:31 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT