advertisement
लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन की धुरी बनी कांग्रेस यूपी में अपना खोया वोट बैंक सहेजने में जुटी है. पिछले दिनों बीएसपी के सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी के सांसद सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल के बाद से कांग्रेस के नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. दरअसल इसके जरिए कांग्रेस एक तीर से कई निशाने साधने में लगी है.
राजनीतिक जानकर बताते हैं कि कांग्रेस इन दिनों अपने खोए हुए वोटों को पाने की चाहत में सारी कवायद कर रही है. इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन 'INDIA' का हिस्सा बनी समाजवादी पार्टी पर सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है.
एक दौर में मुस्लिम वोट कांग्रेस के पाले में हुआ करता था. लेकिन जैसे-जैसे कांग्रेस कमजोर होती गई, उससे यह वोट बैंक भी खिसकता गया. इस वोट बैंक पर कभी बीएसपी तो कभी समाजवादी पार्टी का कब्जा होता चला गया. इसी कारण दानिश अली के बहाने ही सही कांग्रेस ने संदेश देने का प्रयास किया है.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि हमारी पार्टी इस बार नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान को आगे बढ़ाने में लगी है. इसी कारण जब संसद में दानिश अली पर बीजेपी के सदस्य द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की तो राहुल गांधी वहां पहुंचे और संदेश दिया कि वह हर उस तपके के साथ हैं, जो बीजेपी द्वारा सताया जा रहा है.
उधर कांग्रेस पार्टी के नेता मानकर चल रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम एकजुट होकर कांग्रेस के पाले में आएंगे. दानिश अली को बीएसपी ने मुस्लिम बहुल सीट अमरोहा से चुनाव मैदान में उतारा था.
कई दशकों से यूपी की राजनीति को करीब से देखने वाले वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतन मणि लाल का कहना है कि बीच में मायावती बीजेपी पर कुछ नर्म हुई थी. लेकिन उस समय कुंवर दानिश अली ने अमरोहा में ‘भारत माता की जय‘ के नारे पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने जमकर हंगामा किया था. BSP भले ही BJP के प्रति नरम रही हो लेकिन दानिश उससे अपने को अलग रखना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि BSP में होने के पहले वह अपने धर्म का विचार रखते हैं.
बीच में खबरे आई थी समाजवादी पार्टी को नियंत्रित रखने के लिए BSP को इंडिया गठबंधन में लेने के प्रयास हो रहे हैं. लेकिन तब भी दोनो दलों की ओर से कोई खंडन नहीं आया. जब संसद में रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, तब यह बात सामने आई कि दानिश अली पर टिप्पणी BSP के कारण नहीं, बल्कि मुस्लिम होने के कारण हुई है. मायावती ने उतनी कठोर निंदा नहीं की, जितनी होनी चाहिए.
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक वीरेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि जब से INDIA गठबंधन बना है तब से कांग्रेस विभिन्न वर्गों से मिल रही है. खासकर कांग्रेस नेता अपने खोए हुए वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं, चाहे दलित हो या मुस्लिम. दानिश अली के साथ जो प्रकरण हुआ है, कांग्रेस को लगता है कि अगर वह दानिश के साथ खड़े रहते हैं तो मुस्लिम वर्ग में एक संदेश जाएगा कि कांग्रेस जो है मुस्लिम के हक के लिए लड़ती है, चाहे वह जिस दल में हो. आगे लोकसभा का चुनाव होना है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डाक्टर सीपी राय का कहना दानिश अली के साथ जो हुआ वो पूरे हिंदुस्तान की बड़ी कौम के साथ भद्दी भाषा का इस्तेमाल हुआ है. हम दानिश के साथ खड़े होकर बताना चाहते हैं कि किसी एक ने आपके साथ भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया है. लेकिन पूरा देश आपके साथ है. गठबंधन और विधानसभा में टिकट वितरण का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined