advertisement
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के टूटने की खबरें एक बार फिर तेज हो चुकी हैं. बीजेपी पर लगातार पार्टी में सेंधमारी करने के आरोप लगते रहे हैं. अब बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर ने बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि टीडीपी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
देवधर ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि टीडीपी एक ऐसी पार्टी है जिसका अब कोई भविष्य नहीं है. एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और पार्टी का गढ़ ढहता दिख रहा है. देवधर ने कहा, "कैश-फॉर-वोट घोटाले से लेकर कई तरह के घोटालों को लेकर नायडू गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं. यही वजह है कि ज्यादातर विधायक, यहां तक कि उनके करीबी सहयोगी भी पार्टी छोड़ रहे हैं. राज्यसभा के चार सांसद पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और अब अन्य नेता हमसे संपर्क कर रहे हैं.”
नायडू के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि वह वर्तमान मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. रेड्डी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि गंभीर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में टीडीपी नेतृत्व के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी. देवधर ने कहा, "देखते हैं कि (जगन के आश्वासन का) क्या नतीजा होता है. अगर सीबीआई जांच की सिफारिश करने में जगन देरी करते हैं तो वो भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाएंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के प्रचारक रहे सुनील देवधर को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ ही महीने पहले आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया है. त्रिपुरा प्रभारी रहने के दौरान देवधर ने वाम पार्टियों के खिलाफ आक्रामक प्रचार अभियान शुरू किया था और चार बार के मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार को सत्ता से बाहर होना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Jun 2019,08:10 AM IST