मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड में केजरीवाल के कर्नल के जवाब में बीजेपी के लेफ्टिनेंट जनरल?

उत्तराखंड में केजरीवाल के कर्नल के जवाब में बीजेपी के लेफ्टिनेंट जनरल?

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है

मुकेश बौड़ाई
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कर्नल अजय कोठियाल और&nbsp;लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह</p></div>
i

कर्नल अजय कोठियाल और लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह

(फोटो- AlteredByQuint)

advertisement

अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें उत्तराखंड (Uttarakhand Elections) भी शामिल है. उत्तराखंड में अबकी बार मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प है. क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी पहले ही जनता की नाराजगी के चलते तीन मुख्यमंत्री सामने ला चुकी है, उधर कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने की कोशिश में जुटी है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस बार मुकाबला और कड़ा कर दिया. पार्टी ने सभी दलों से पहले ही सीएम उम्मीदवार के तौर पर कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया है.

लेकिन अब बीजेपी की तरफ से भी राज्य में सेना के एक पूर्व अधिकारी को अहम पद दिया गया है. चुनाव से ठीक पहले सेना से रिटायर हुए लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जिसके बाद राजनीतिक जानकार ये सवाल उठा रहे हैं कि, क्या आम आदमी पार्टी के कर्नल के जवाब में बीजेपी ने जनरल को राज्य में उतारा है?

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को चीन मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अचानक इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह को इस पद पर नियुक्त किया गया है. जो सेना में कई अहम पदों पर सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा गुरमीत सिंह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं.

बीजेपी और कांग्रेस के लिए AAP की चुनौती

अब सेना के एक पूर्व अधिकारी को उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्य में बड़े पद पर नियुक्ति मिलना भले ही एक संयोग हो, लेकिन इसे कहीं न कहीं प्रयोग के तौर पर भी देखा जा सकता है. क्योंकि राज्य में तेजी से और पिछले कई महीने से प्रचार में जुटी आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए खतरे की घंटी है. खासतौर पर बीजेपी के लिए, क्योंकि वो अभी राज्य की सत्ता में काबिज है.

सिर्फ इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी ने इन दोनों बड़े दलों की मुश्किलों को तब बढ़ा दिया, जब सेना से रिटायर हुए और पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार दिलाने के लिए मशहूर कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्हें पार्टी में शामिल करने को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए, लोगों को सस्पेंस में रखा गया और कहा गया कि उत्तराखंड में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इसके बाद अब अरविंद केजरीवाल ने कोठियाल को सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं कर्नल अजय कोठियाल?

अब आप यही सोच रहे होंगे कि सेना के एक पूर्व अधिकारी से बीजेपी और कांग्रेस जैसे दलों को क्या फर्क पड़ने वाला है? लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल कर्नल अजय कोठियाल अपने यूथ फाउंडेशन के लिए उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में काफी ज्यादा मशहूर हैं. क्योंकि इसके जरिए वो पहाड़ के उन युवाओं को सेना में भर्ती कराने की ट्रेनिंग देते हैं, जो रोजगार की तलाश कर रहे हों. कोठियाल का दावा है कि अब तक करीब 10 हजार से ज्यादा युवाओं को देश की सेना और अर्धसैनिक बलों में भेज चुके हैं. इसके अलावा कोठियाल को केदारनाथ आपदा के राहत बचाव कार्य के लिए भी जाना जाता है. आपदा के दौरान कर्नल कोठियाल की टीम ने रेस्क्यू और पुनर्निर्माण का काम किया था.

अब उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां लगभग हर परिवार सेना से जुड़ा है. यहां के लगभग हर गांव से हर साल कई फौजी निकलते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने राज्य में कोठियाल के नाम पर दाव खेला है.

तो क्या चुनाव में BJP को हो सकता है फायदा?

अब सवाल ये है कि क्या वाकई में बीजेपी लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के जरिए जनता की भावनाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है? इसका जवाब हां में हो सकता है. हालांकि बीजेपी खुलकर राज्यपाल के नाम को जनता के सामने ले, ये मुश्किल है... लेकिन इस नियुक्ति से ही जनता तक ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश हो सकती है कि, सेना के अधिकारियों को राज्य में कितनी अहमियत दी जा रही है. इसके अलावा पार्टी नेता ये भी तर्क दे सकते हैं कि, उत्तराखंड की सीमाओं पर चीन से हमेशा खतरा रहा है, ऐसे में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति सीमा सुरक्षा को और मजबूती देने का काम कर सकती है.

बाकी बचा हुआ काम आईटी सेल और सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक कर देंगे. क्योंकि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सेना के हर मोर्चे को करीबी संभाला और देखा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे भुनाने की कोशिश हो सकती है.

बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी एंटी इनकंबेंसी झेल रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे पुष्कर सिंह धामी के पास इतना वक्त नहीं है कि वो जनता के बीच अपनी बात और योजनाओं को पहुंचा सकें. इसीलिए कांग्रेस और हरीश रावत इसे एक बड़े मौके की तरह देख रहे हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि राज्य की जनता हर बार की तरह इस बार भी सत्ता परिवर्तन करेगी और उन्हें राज करने का मौका मिलेगा. वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव में उतर रही है, ऐसे में इस छोटे राज्य में अगर समीकरण बिगड़े तो AAP किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Sep 2021,10:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT