advertisement
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा तेज हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पद से हटने की अटकलों के बीच उन्होंने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने खुद को बीजेपी का वफादार बताया. साथ ही समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वो प्रदर्शन न करें.
बीएस येदियुरप्पा ने लिखा कि, "मुझे बीजेपी का एक वफादार कार्यकर्ता होने का सौभाग्य मिला है. नैतिकता के ऊंचे मानकों के साथ पार्टी की सेवा करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. मैं सभी से पार्टी में नैतिकता पालन करने का आग्रह करता हूं. विरोध और अनुशासनहीनता पार्टी के लिए शर्मनाक और अपमानजनक है."
हालांकि यह ट्वीट येदियुरप्पा के पार्टी से निकलने के संकेत के रूप में पुष्टि नहीं करता है. लेकिन पहले भी येदियुरप्पा के जाने के संकेत मिल चुके हैं.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार येदियुरप्पा ने मंगलवार 20 जुलाई को अलग अलग मठों के 30 से अधिक संतो के साथ मुलाकात के बीच अपने इस्तीफे के संकेत दिए थे.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार बोलेहोंसुर मठ के डिंगलेश्वर स्वामी ने कहा कि "येदियुरप्पा ने केवल इतना कहा कि वह इस मुद्दे पर अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है उन्हें आलाकमान के फैसले का पालन करना होगा."
डिंगलेश्वर स्वामी ने आगे बताया जब हमने येदियुरप्पा से मामले को जानने के लिए सवाल किया कि असलियत में हुआ क्या है? तो उन्होंने कहा कि वह टिप्पणी नहीं करेंगे और आलाकमान का फैसला ही अंतिम मानेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined