advertisement
देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में मिली हार को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की भी बात तेज हो गई है. लेकिन इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने गांधी परिवार का बचाव किया है.
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति आसान है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी के रूप में प्रचारित किया. हमारा तरीका देश की अखंडता और एकता को बनाए रखना है. चुनाव के बीजेपी के लिए धर्म सबसे आगे आता है, जबकि महंगाई और नौकरियों का मुद्दा पीछे छूट जता है.
5राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में उठी नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए. पिछले 3 दशकों से गांधी परिवार से कोई भी पीएम या मंत्री नहीं बना. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि गांधी परिवार कांग्रेस की एकता के लिए महत्वपूर्ण है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)