advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rain) में एक दिन के अंदर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सूबे के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौतों के आंकड़ों की जानकारी दी है. शिमला में अलग अलग जगह हुए भूस्खलनों में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मंदिर में हुई भूस्खलन की घटना भी शामिल है.
सीएम सुक्खू ने यह भी बताया कि, "बारिश ने जो तबाही मचाई है उससे उबरने में हमें समय लगेगा. सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा."
भारी बारिश के कारण पूरे हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के बीच सोमवार को कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग लापता हो गए. मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
राजधानी शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई. भगवान शिव का एक मंदिर का भी ढह गया. यहां नौ लोगों के लापता होने की खबर है और उनकी तलाश जारी है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भूस्खलन प्रभावित सुमेर हिल क्षेत्र में स्थिति का जायजा लिया, जहां मंदिर ढह गया था और अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि, "भारी भूस्खलन के कारण कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. लोगों की तलाश के लिए मलबा हटाने का काम जारी है."
सुक्खू ने कहा कि सभी जिला प्रशासकों और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि राज्य में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी.
सुमेर हिल में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद सुक्खू फागली पहुंचे जहां भूस्खलन के कारण पांच लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य को बचा लिया गया.
बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
मझवार गांव में दो घर और एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए, जहां दो लोग लापता बताए जा रहे हैं.
सुक्खू ने कहा कि पूरा राज्य गंभीर स्थिति से जूझ रहा है क्योंकि कई हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
सुक्खू ने कहा कि राज्य सात जुलाई से लगातार बारिश के कारण हुई तबाही से जूझ रहा है.
हाल ही में हुई बारिश एक बार फिर बड़ी चुनौतियां लेकर आई है क्योंकि जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. वह स्वयं सभी जिलों के उपायुक्तों के संपर्क में हैं और जमीनी स्थिति तथा राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि संकट की इस घड़ी में लोगों को समस्याएं कम से कम हों.
उन्होंने यह भी कहा कि नालागढ़ से एनडीआरएफ की एक टुकड़ी शिमला पहुंच गई है.
सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों की पूरी मदद करने का निर्देश दिया और कहा कि सड़कों और इमारतों के लिए खतरा पैदा करने वाले पेड़ों की तुरंत पहचान की जाए और मंगलवार सुबह तक उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाए.
चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर मंडी और कुल्लू के बीच शुक्रवार से यातायात बंद है, जबकि सोमवार को भूस्खलन के कारण मंडी और कुल्लू के बीच वैकल्पिक मार्ग भी अवरुद्ध हो गए.
मनाली और कुल्लू के बीच ब्यास नदी का प्रवाह काफी तेज हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)