advertisement
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था की आये दिन अपराधी धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. मुजफ्फरपुर जिले में बेलगाम अपराधियों ने सोमवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर कृष्णा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक 35 साल के सिंह एक बैग में 13.50 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पताही हवाईअड्डे के पास उन्हें रोककर उनसे पैसे छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
घायल मैनेजर की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी. कृष्णा सिंह कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना प्रभारी को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय से उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने एग्जिट पोल के रुझान को लेकर विपक्ष पर निशान साधा है. अपने विवादित बयान के लिए मशहूर सिंह ने चंद्रबाबू नायडू और ममता बनर्जी को निशाने पर रख कर नसीहत भी दी है.
सिंह ने सोमवार को ट्वीट किया, “एक्जिट पोल देखकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रेदश के मुख्यमंत्री (सीएम) चंद्रबाबू नायडू समेत सम्पूर्ण विपक्षी नेता राजनीतिक रूप से आईसीयू में पहुंच गए हैं. अब 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके.”
एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता 'आईसीयू में चले गये' हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि 23 तारीख के बाद इन सभी को जनता के बीच राजनीतिक पश्चाताप करना चाहिए, ताकि इन्हें राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति हो सके.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के रुझानों को नकार दिया है. एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलता दिख रहा है. कई चैनेलों और एजेंसियों ने अपने सर्वे में इस बात का दावा किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा कि एक्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एक्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं.
इसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा - "एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एक्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे खारिज करें। हम जीत रहे हैं. स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखे. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो."
मौजूदा लोकसभा चुनाव में वोट न डाल पाने को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. सातवें और अंतिम चरण में पटना में तेजस्वी के परिवार के अन्य लोगों ने वोट डाला मगर तेजस्वी सीन से गायब दिखे. तब से उनके विरोधी उनपर लगातार हमला कर रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी तो लोकतंत्र और संविधान बचाने की बात करते हैं और अब लोकतंत्र में मिले मतदान के अधिकार को ही नहीं निभा पाए. उन्हें ना तो लोकतंत्र पर विश्वास है और ना ही संविधान पर.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को 'ट्विटर बबुआ' बताते हुए कहा, "तेजस्वी जी अपने पिता लालू प्रसाद जी को जेल से निकालने के लिए वोट मांगते घूम रहे थे, परन्तु खुद वोट नहीं दिए. क्या अब ये खुद नहीं चाहते कि लालूजी जेल से निकलें?"
भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला में अपराधियों ने दिन दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है. किराये के मकान में चल रहे एक प्राइवेट बंधन बैंक में अपराधियों ने बन्दूक की नोंक पर इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बैंक में जमा 49 हजार 605 रुपये, कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित काम करने वाले स्टाफ के 16 हजार 500 रुपये और मोबाइल लेकर चलते बने. इस दौरान अपराधियों ने बैंक के तीन स्टाफ समेत एक नौकरानी को बगल के एक कमरे में बंद कर दिया और करीब 20 मिनट तक लूटपाट की.
अपराधी इतने शातिर थे कि लूटपाट के बाद वो अपने साथ सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर लेकर चले गये.स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वैड को भी लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)