मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयागराज: सहेली से हुआ प्यार, लड़की ने शादी के लिए बदला जेंडर

प्रयागराज: सहेली से हुआ प्यार, लड़की ने शादी के लिए बदला जेंडर

डॉक्टरों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में एक से डेढ़ साल का समय लगेगा.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रयागराज: प्यार के लिए छात्रा ने बदला जेंडर, UP में सेक्स चेंज का दूसरा मामला</p></div>
i

प्रयागराज: प्यार के लिए छात्रा ने बदला जेंडर, UP में सेक्स चेंज का दूसरा मामला

(फोटो: iED)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जेंडर बदलने (Gender Change) का दूसरा मामला सामने आया है. प्रयागराज (Prayagraj) में एक छात्रा ने अपने प्यार को पाने के लिए सेक्स चेंज (Sex Change) करवाया है. जानकारी के मुताबिक छात्रा ने चार महीने पहले स्वरूपरानी नेहरू (SRN) अस्पताल में सर्जरी के जरिए शरीर के ऊपरी हिस्से को परिवर्तित करवाया है.

हाल ही में हुई सर्जरी में उसकी बच्चेदानी को भी निकाल दिया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ महीने बाद फाइनल सर्जरी होगी. इस तरह से एक से डेढ़ साल बाद वह पूरी तरह से एक पुरुष बन जाएगी. आपको बता दें कि इसके पहले मेरठ में एक युवती ने ऐसा कराया था.

प्यार के लिए सेक्स चेंज

फाफामऊ (Phaphamau) की रहने वाली 20 वर्षीय बीए की छात्रा को अपनी एक सहेली से प्यार हो गया. छात्रा ने परिवार वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया और शादी की इच्छा जताई. इसपर परिवार वालों ने युवती को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इसके बाद छात्रा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. मोहित जैन के पास पहुंची और जेंडर बदलावाने की इच्छा जताई.

जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर

डॉक्टरों ने पहले छात्रा को मनोचिकित्सक के पास भेजकर उसकी काउंसलिंग करवाई. जहां शारीरिक और मानसिक रूप से उसे स्वस्थ पाया गया. साथ ही मनोचिकित्सकों ने पाया कि छात्रा को जेंडर आइडेंटिटी डिसऑर्डर (Gender Identity Disorder) है. इसमें लोगों को प्रकृति से मिले अपने शरीर के जेंडर को लेकर घुटन होने लगती है. इस पर अस्पताल के डॉक्टरों ने बालिग होने के कारण छात्रा से शपथ पत्र लिया और उसके ऑपरेशन की तैयारी में जुट गए.

छात्रा का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर मोहित जैन ने बताया कि युवती के पुरुष बनने की प्रक्रिया में केवल शारीरिक परिवर्तन ही नहीं होंगे. उसके हाव-भाव को भी बदला जाएगा. उसकी दाढ़ी-मूंछ भी उगाई जाएंगी. इसके लिए उसे टेस्टोस्टेरोन हार्मोन थेरेपी दी जाएगी. जिससे उसके भीतर का पुरुषत्व जागेगा और उसके अंदर पूरी तरह से परिवर्तन आने लगेगा. फिलहाल प्रक्रिया जारी है. डॉक्टर छात्रा की इच्छा पूरा करने में जुटे हैं.

अभी तक दिल्ली और मुंबई में होता था ऐसा ऑपरेशन

लड़की से पुरुष बनने वाली छात्रा का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि इस प्रकार का ऑपरेशन अभी तक दिल्ली या मुम्बई जैसे महानगरों में ही होता था. जिसका खर्च 5 से 6 लाख रुपये आता था. जबकि SRN अस्पताल में यह काफी कम पैसों में हो रही है. पूरी प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल है. ऐसे मामलों में युवती में टेस्टोरान हार्मोन धीरे-धीरे प्रत्यारोपित किया जाएगा. जिससे उसमें पुरुषत्व को बढ़ावा मिल सके.

हालांकि, छात्रा का इलाज कर रही SRN अस्पताल की प्रसूति विभाग की प्रमुख डॉ. अमृृता चौरसिया ने मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि यह किसी का बेहद निजी मामला है. इसमें किसी भी प्रकार की बयानबाजी उचित नहीं है. हालांकि अन्य चिकित्सकों ने बताया कि अभी छात्रा का तीसरे चरण का ऑपरेशन यूरोलॉजिस्ट और प्लास्टिक सर्जन से मिलकर होना है.

(इनपुट: सुधीर शुक्ल)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Jun 2022,12:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT