ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aligarh: भाई ने बहन से छेड़छाड़ करने से रोका तो दोनों पर चाकू से हमला,भाई की मौत

Aligarh: परिजनों छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसमें पीड़िता को बचाने गए भाई पर चाकू से हमला हुआ, पुलिस ने अलग एंगल दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले को जब युवती के भाई ने रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने भाई और बहन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद गंभीर हालात में दोनों को अस्पताल रेफर किया गया लेकिन पीड़िता के भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह मामला अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के रियाज कॉलोनी का है. एक युवती तलाब पर गए अपने भाई को बुलाने जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उससे छेड़छाड़ की. जब भाई ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. मृतक युवक का नाम सद्दाम है जिसकी उम्र करीब 28 साल की है.

मृतक के परिजन बाबुद्दीन ने बताया कि, उनका बेटा गांव के तालाब में मछली पकड़ने गया था. जब उसकी बहन उसे बुलाने जा रही थी तभी रास्ते में कुछ दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत नियत से उसे खींच के ले जाने की कोशिश की. इसकी जानकारी जब उसके भाई सद्दाम को हुई तो उसने मौके पर पहुंचकर दंबंगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन दबंगों ने भाई-बहन पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक घायल भाई-बहन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां घायल भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है.

पुलिस ने मामले में अलग एंगल बताया, दो को किया गिरफ्तार 

इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया है. फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना की पुष्टी नहीं की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

इस पूरी घटना पर अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया है कि, "थाना क्षेत्र के रियाज कॉलोनी के पास स्थित तालाब में से मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें सद्दाम नाम का युवक घायल हो गया. वहीं मौके पर सद्दाम की बहन भी मौजूद थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है."

इनपुट क्रेडिट- मुकेश गुप्ता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×