Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP-कांग्रेस नेताओं के हाथ मिलाने की फोटो गलत दावे के साथ वायरल

BJP-कांग्रेस नेताओं के हाथ मिलाने की फोटो गलत दावे के साथ वायरल

ये फोटो साल 2019 की है जिसमें सीएम खट्टर, रणबीर सिंग गंगवा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा साथ में दिख रहे हैं.

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
ये फोटो साल 2019 में चंडीगढ़ में खींची गई थी
i
ये फोटो साल 2019 में चंडीगढ़ में खींची गई थी
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा विधनासभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणबीर सिंह गंगवा हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. और दावा किया जा रहा है कि सब आपस में मिले हुए हैं.

ये फोटो ऐसे समय में शेयर की जा रही है जब भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी (बीजेपी-जेजेपी) के गठबंधन वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस किसान आंदोलन के बीच अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. हालांकि, विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने बहुमत साबित कर दिया.

दावा

इस फोटो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, ''आज की ये फोटो बता रही है कि कौन किससे मिला हुआ है...!!! सियासत में दोमुंहे सांप ज्यादा हो गए हैं...

इस फोटो को शेयर कर ये इशारा किया जा रहा है कि हरियाणा सीएम और विपक्ष आपस में मिले हुए हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Deccan Herald का 26 नवंबर 2019 में प्रकाशित एक आर्टिकल मिला जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इस फोटो का सोर्स PTI बताया गया था.

ये फोटो चंडीगढ़ में राज्य विधानसभा सत्र के दौरान 26 नंवबर 2019 को ली गई थी. इस फोटो में हरियाणा विधानसभा के 'नव निर्वाचित' डिप्टी स्पीकर प्रजापति को सीएम खट्टर और हुड्डा बधाई देते हुए दिख रहे हैं.

ये फोटो साल 2019 की है(फोटो: स्क्रीनशॉट/Deecan Herald)

हमें ये फोटो PTI के आर्काइव में इसी कैप्शन के साथ मिली.

PTI का आर्काइव(फोटो: स्क्रीनशॉट/PTI)

मतलब साफ है कि 2 साल पहले की फोटो को हाल का बताकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि हरियाणा सरकार और विपक्ष आपस में मिले हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT