ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन के समर्थन में अंडरटेकर भी आए? ये दावा झूठा है

दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मशहूर रेसलर अंडरटेकर भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं. दावे के साथ किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए अंडरटेकर के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है. वेबकूफ की पड़ताल में ये स्क्रीनशॉट फेक निकला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीट है - We cannot even think of our healthy body without the crops grown by the farmers. Respect and support the farmers. #FarmersProtest

हिंदी अनुवाद - किसानों द्वारा उगाए गए अन्न के बगैर हम अपने स्वस्थ्य शरीर की कल्पना भी नहीं कर सकते. किसानों का सम्मान करें और समर्थन करें. ट्वीट में अंडरटेकर की एक फोटो भी है, जिसमें वे एक पोस्टर पकड़े दिख रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है - Lets Team UP

दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
0
दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्रीनशॉट ट्विटर के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है

दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

दावे की पुष्टि के लिए हमने अंडरटेकर का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया. 17 दिसंबर, 2020 के ट्वीट में हमें वही फोटो मिली, जो वायरल स्क्रीनशॉट में है. लेकिन, ये ट्वीट अंडरटेकर ने किसान आंदोलन को लेकर नहीं किया है. ये ट्वीट समाजसेवा से जुड़े एक प्रोग्राम को लेकर है.

प्रोग्राम में भाग लेने वालों को अंडरटेकर से मुलाकात का मौका मिलेगा. इस प्रोग्राम से जुड़ा लिंक भी अंडरटेकर ने ट्वीट के साथ शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल स्क्रीनशॉट और असली ट्वीट को मिलाने पर साफ हो रहा है कि एडिटिंग के जरिए किसान आंदोलन से जुड़ा ट्वीट जोड़ा गया है. ट्वीट के फॉन्ट में दिख रहे अंतर से भी साफ हो रहा है कि वायरल स्क्रीनशॉट असली नहीं है.

दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल स्क्रीनशॉट में ऊपर दाईं तरफ दिख रहे तीनों बिंदू हॉरिजॉटल हैं. जबकि असली ट्वीट में ये बिंदू वर्टिकल दिख रहे हैं. फॉन्ट और तीन बिंदुओं का यह अंतर डेस्कटॉप के साथ ही एंड्रॉइड और आइफोन से लिए गए स्क्रीनशॉट में भी देखा जा सकता है.

दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि रेसलर अंडरटेकर ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि अंडरटेकर ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×