advertisement
यूपी (UP) में चौथे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार, 21 फरवरी को Network18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से अर्थव्यवस्था की स्थिति, अपराध और अलग-अलग सरकारी योजनाओं समेत कई मुद्दों पर बात की.
शाह ने ये भी कहा कि जीडीपी का आंकड़ा पहले 10,90,000 करोड़ रुपये था, लेकिन अब ये 21,31,000 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह बेरोजगारी दर पहले 17.3 प्रतिशत थी, लेकिन वो अब 4.1 प्रतिशत हो गई है. अमित शाह ने राज्य में 'कारोबार की सुगमता' यानी 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' की स्थिति के बारे में बोलते हुए कहा कि इस मामले में राज्य की स्थिति 14वें स्थान पर थी जो अब दूसरे नंबर पर आ गई है.
इस क्लिप में करीब 4 मिनट 43 सेकेंड में वो सुना जा सकता है जो ऊपर बताया गया है.
शाह ने अलग-अलग तरह के अपराधों के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में डकैती, लूट, अपहरण और बलात्कार के मामलों में कमी आई है.
हमने गृह मंत्री के बयान का विश्लेषण किया और उनके दावों को वेरिफाई करने के लिए सरकारी डेटा और सार्वजनिक रिकॉर्ड देखे.
फैक्ट: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, यूपी 2012 से शीर्ष पांच राज्यों में रहा है.
हमने RBI की वेबसाइट पर 24 फरवरी को HANDBOOK OF STATISTICS ON INDIAN STATES पर प्रकाशित आंकड़े देखे. इसे मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MOSPI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को मिलाकर तैयार किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है.
टेबल में, हमने 2011-12 (FY12) से 2020-21 (FY21) तक स्थिर मूल्य (बेस इयर 2011-12) पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) देखने के लिए राज्य-वार डेटा देखा.
आंकड़ों से पता चलता है कि 2011-12 से 2016-17 तक, यूपी ने हर बार महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति बनाए रखी.
2017-18 से 2019-20 तक, हमने देखा कि उत्तर प्रदेश एक स्थान गिर गया. हालांकि, यूपी ने 2019-20 तक (महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद) नंबर 4 पर अपनी स्थिति बनाए रखी.
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में यूपी तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि, इस साल का डेटा अधूरा है, क्योंकि महाराष्ट्र और गुजरात सहित लगभग 12 राज्यों के जीएसडीपी नंबर नहीं उपलब्ध हैं.
ऐसा ही दावा पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं, जिसका फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्थिर मूल्य पर यूपी का जीएसडीपी के लिए सरकारी डेटा 1,05,774,712 लाख रुपये या (10 लाख करोड़) था.
आदित्यनाथ सरकार में 2017 से 2021 तक विकास दर हर साल 2 प्रतिशत के करीब थी. वहीं, समाजवादी पार्टी सरकार में 2012 से 2017 तक विकास दर 6 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा थी.
हमने वर्तमान दर पर राज्य के लिए जीएसडीपी को भी देखा और पाया कि, ये 2016-17 में 12,88,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 17,05,593 करोड़ रुपये हो गया.
इसी डेटा से पता चलता है कि अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए पहले लॉकडाउन में बेरोजगारी दर बढ़कर 21.5 प्रतिशत हो गई.
लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन (LFP), जनवरी-अप्रैल 2017 में 38.40 प्रतिशत से घटकर सितंबर-दिसंबर 2021 में 34.45 प्रतिशत हो गई है.
इसके अलावा, रोजगार दर जनवरी-अप्रैल 2017 में 36.96 प्रतिशत थी और सितंबर-दिसंबर 2021 में ये घटकर 32.78 प्रतिशत हो गई.
व्यास ने बताया कि, ''रोजगार दर और श्रम बल की भागीदारी दर (LFP) पूरी कामकाजी उम्र की आबादी के आधार पर होती है. वहीं बेरोजगारी दर सिर्फ श्रम बल पर आधारित होती है. हालांकि, अगर श्रम बल खुद ही कम हो रहा है, तो ऐसे में बेरोजगारी दर के बारे में कम जानकारी होती है."
फैक्ट: जहां 2016 से 2020 तक मामलों में कमी आई है, वहीं गृह मंत्री की ओर से बताया गया प्रतिशत राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के हिसाब से नहीं है.
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, ये सच है कि डकैती, अपहरण और बलात्कार के मामलों में कमी आई है, लेकिन गृहमंत्री द्वारा बताए गए प्रतिशत सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक नहीं हैं.
2016 में, यूपी में बलात्कार के 4,816 मामले सामने आए, जो 2020 में घटकर 2,769 (42 प्रतिशत) हो गए. इसी तरह, डकैती से जुड़े मामलों में 57 प्रतिशत की कमी आई, जबकि अपहरण और अपहरण के मामलों में 18 प्रतिशत की कमी आई.
इसके अलावा, NCRB के तहत ऐसी कोई कैटेगरी नहीं थी जिसमें लूट के बारे में बताया गया हो, लेकिन हमने डकैती के आंकड़ों को देखा और पाया कि इसमें मामलों में 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
हालांकि, ये जरूर ध्यान दिया जाना चाहिए कि महामारी की वजह से, कई अन्य राज्यों में भी अपराध में गिरावट देखी गई थी.
फैक्ट: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संसद में दिए गए जवाबों के मुताबिक, 2017 से पहले यूपी में सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज होने का दावा सही नहीं है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लोकसभा में 20 जुलाई 2018 को दी गई प्रतिक्रिया के मुताबिक, यूपी में 48 मेडिकल कॉलेज थे. फरवरी 2021 में एक और जवाब में राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 57 बताई गई है.
मंत्रालय ने 12 फरवरी 2021 को बताया कि 2018 और 2020 के बीच राज्य में 12 कॉलेज स्थापित किए गए थे. इनमें से नौ सरकारी कॉलेज थे और तीन निजी थे.
इसके अलावा, लोकसभा के जुलाई 2018 के डॉक्युमेंट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अकैडमिक इयर 2016-17 तक 45 मेडिकल कॉलेज थे.
इसलिए, ये दावा कि पहले सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज थे, संसद में सरकार की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर सही नहीं लगता.
हमने होम मिनिस्टर ऑफिस से भी जानकारी मांगी है, जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)