advertisement
सोशल मीडिया पर जमीन पर गिरते हेलिकॉप्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये उसी हेलिकॉप्टर के क्रैश होते वक्त का वीडियो है, जिसमें CDS बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश में 18 नवंबर को क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर का है, जिसमें मौजूद पांचों क्रू सदस्यों को मामूली चोटें आई थीं.
वीडियो को CDS बिपिन रावत के क्रैश हुए हेलिकॉप्टर का आखिरी वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही वीडियो हिंदूस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर मिला, जहां इसे 19 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था. बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना 8 दिसंबर को हुई. साफ है वीडियो जिस घटना का बताया जा रहा है, उससे 20 दिन पुराना है.
हिंदुस्तान टाइम्स के इस यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वीडियो अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के क्रैश हुए चॉपर का है. चॉपर में तकनीकी खराबी आने के कारण ये क्रैश हो गया था. हालांकि, चॉपर में मौजूद पाचों क्रू मेंबर्स को हादसे में चोटें आई थीं.
18 नवंबर की कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस वीडियो के विजुअल्स को अरुणाचल में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश का बताकर पब्लिश किया गया था.
न्यूज एजेंसी ANI ने भी 18 नवंबर, 2021 को यही वीडियो अरुणाचल प्रदेश में हुए हादसे का बताकर ट्वीट किया था.
बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई पुरानी तस्वीर और वीडियो को इस घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है. क्विंट की वेबकूफ टीम ऐसे कई दावों की पड़ताल कर रही है.
ये सच है कि तमिलनाडु में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस हादसे में बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
साफ है कि 8 दिसंबर को हुए CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में 18 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)