ADVERTISEMENT

CDS बिपिन रावत के तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की नहीं, ये फोटो 2019 की है

वायरल हो रही ये फोटो 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुंच में क्रैश हुए 'ध्रुव लाइटवेट हेलिकॉप्टर' की है

Published
CDS बिपिन रावत के तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की नहीं, ये फोटो 2019 की है
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक फोटो को तमिलनाडु में बुधवार (8 दिसंबर) को हुए उस हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) भी शामिल थे. हालांकि,क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो साल 2019 की है. वायरल फोटो असल में जम्मू-कश्मीर के पुंच में क्रैश हुए 'ध्रुव लाइट वेट हेलिकॉप्टर' की है. इस हादसे में सभी सेना अधिकारी सही सलामत बच गए थे.

ADVERTISEMENT

दावा

सोशल मीडिया पर इस फोटो को हालिया हादसे से जोड़कर भारतीय वायु सेना के पायलट की स्किल्स पर सवाल उठाया जा रहा है.

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है -

#BipinRawat

#BipinRawat

This shows the Low level of skills of our pilots. This is not the first time our helicopter crashed. This happens every mounth! One more embarrassing situation for Indian Air Force

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/'ट्विटर

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने फोटो को इसी दावे से शेयर किया अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही फोटो डेक्कन हेराल्ड के 2019 के आर्टिकल में मिली. कैप्शन और रिपोर्ट में दी गई जानकारी से पता चला कि फोटो जम्मू-कश्मीर के पुंच में हुए हादसे की है. इस हादसे में ''ध्रुव एडवांस लाइट वेट हेलिकॉप्टर'' क्रैश हो गए था. इस हेलिकॉप्टर में लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह समेत कुछ क्रू सदस्य और सेना के अधिकारी थे. हालांकि, हादसे में सभी सही सलामत बच गए थे.

ADVERTISEMENT

एनडीटीवी की रिपोर्ट में भी हमें यही फोटो मिली. इस रिपोर्ट में भी फोटो को जम्मू-कश्मीर के पुंच में हुए ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश का बताया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI ने भी इस फोटो को 24 अक्टूबर, 2019 को ट्वीट किया था.

ADVERTISEMENT

तमिलनाडु में हुआ बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश

ये सच है कि तमिलनाडु में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. सभी की मौत हो चुकी है. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो का इस घटना से कोई संबंध नहीं है..

ADVERTISEMENT

साफ है कि 2019 में जम्मू-कश्मीर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश की फोटो को हाल में कर्नाटक में बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×