advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ नकाबपोश लोग बच्चों को खरीदने-बेचने से जुड़ी बात कर रहे हैं. वीडियो को किडनैपिंग (Kidnapping) की सच्ची घटना बताकर शेयर किया जा रहा है.
बैकग्राउंड में जो आवाज सुनाई दे रही है, उसके मुताबिक इन बच्चों को किडनैप करके बेचा जा रहा है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो सच्ची घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो के लंबे वर्जन में एक डिसक्लेमर दिख रहा है, जिसमें बताया गया है कि ये वीडियो 'पूरी तरह से काल्पनिक' है.
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें बच्चों को किडनैप करने वाला गैंग दिख रहा है.
ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.
क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो से जुड़ी कई क्वेरी आई हैं.
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. हमने इनमें से कुछ कीफ्रेम पर 'बच्चों की किडनैपिंग' जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें फेसबुक पर 9 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो को सचिन ठाकुर नाम के एक यूजर ने अपलोड किया था, जो एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ''बच्चों को किडनैप करने वाले please share video''.
इस वीडियो के 0:30 टाइममार्क पर एक हिंदी और इंग्लिश में लिखा डिसक्लेमार भी देखा जा सकता है. इसमें बताया गया है, ''कृपया वीडियो डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़ें. ये कोई सच्ची घटना नहीं है.''
वीडियो के 1 मिनट 27वें सेकेंड पर, एक और डिसक्लेमर का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें लिखा है, ''ये पूरी तरह से काल्पनिक है. वीडियो में दिखाई गई सभी घटनाएं स्क्रिप्टेड हैं और इसे जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है. ये किसी भी तरह की एक्टिविटी को बढ़ावा नहीं देता है और न ही किसी भी तरह के रिवाज को बदनाम करता है. इस वीडियो का किसी वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है.''
हम इस स्क्रिप्टेड वीडियो के ओरिजिनल क्रिएटर को स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं कर पाए, लेकिन डिसक्लेमर्स से ये साफ होता है कि ये वीडियो किसी सच्ची घटना का नहीं है.
हमने इस वीडियो को जुलाई में अपलोड करने वाले यूजर सचिन ठाकुर से भी संपर्क किया है. जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)