Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rahul Gandhi ने स्वर्ण मंदिर में नहीं किया पगड़ी पहनने से इनकार

Rahul Gandhi ने स्वर्ण मंदिर में नहीं किया पगड़ी पहनने से इनकार

राहुल गांधी वीडियो में एक महिला को फोटो लेने से इनकार कर रहे हैं, पगड़ी पहनने से नहीं

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि राहुल ने पगड़ी पहनने से इनकार किया</p></div>
i

दावा है कि राहुल ने पगड़ी पहनने से इनकार किया

फोटो : Altered by Quint

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का 30 सेकंड का वीडियो वायरल है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं ''अभी नहीं''. दावा किया जा रहा है कि ऐसा कहते हुए राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से इनकार कर दिया क्योंकि उस वक्त आसपास कोई कैमरा नहीं था.

भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखते हुए 10 जनवरी को राहुल गांधी पंजाब पहुंचे, इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है.

किस-किसने शेयर किया वीडियो ? : ये दावा बीजेपी (BJP) आइटी सेल के हैड अमित मालवीय, बीजेपी सांसद मनजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह और बीजेपी हिमाचल के सदस्य चेतन ब्रागता ने भी यही दावा किया.

  • दावा है कि राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से इनकार किया क्योंकि आसपास कोई कैमरा नहीं था.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

सच क्या है? : ये दावा भ्रामक है.

  • राहुल गांधी ने पगड़ी पहनने से इनकार नहीं किया. बल्कि एक महिला को फोटो लेना का मना किया. इस दौरान राहुल पगड़ी बांधने वाले कलाकार से चर्चा कर रहे थे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया? : हमने वीडियो में दिख रहे पगड़ी बांधने वाले कलाकार मनजीत सिंह से बात की.

मनजीत सिंह ने क्विंट को बताया कि जब राहुल गांधी पगड़ी को लेकर चर्चा कर रहे थे. तो एक महिला लगातार उन्हें लगातार उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कह रही थी. इसके जवाब में राहुल ने कहा ''अभी नहीं मैडम''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूट्यूब पर ये पूरा वीडियो भी है : जिस वीडियो का अधूरा हिस्सा वायरल है, उसका लंबा वर्जन मनजीत सिंह ने यूट्यूब पर 10 जनवरी को अपलोड किया था.

  • वायरल वीडियो का क्लियर और लंबा वर्जन 1:12 मिनट पर सुना जा सकता है.

वीडियो में हिंदी में ये बातचीत सुनी जा सकती है.

महिला : प्लीज एक पिक्चर ले लूं ?

राहुल गांधी : नहीं नहीं मैडम, अभी नहीं.

वीडियो में वॉटरमार्क भी देखा जा सकता है : वायरल वीडियो में दाएं तरफ 'स्टेट न्यूज पंजाब' का लोगो भी देखा जा सकता है.

लोगो में देखा जा सकता है 'स्टेट न्यूज पंजाब'

सोर्स : Altered by Quint

10 जनवरी को यही वीडियो फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया था.

  • 00;04 से 00:06 के बीच महिला को राहुल गांधी से पिक्चर (फोटो) लेने की गुजारिश करते हुए सुना जा सकता है.

राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर की पगड़ी पहनी थी : 10 जनवरी, मंगलवार को राहुल गांधी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास की थी. जिसमें वो केसरिया रंग की पगड़ी में दिखे थे

भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े कई भ्रामक दावे : पिछले कुछ हफ्तों में बीजेपी आइटी सेल हेड अमित मालवीय ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े कई भ्रामक दावे किए हैं.

  • अमित मालवीय ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूतों का फीता बांधा. जबकि असल में जितेंद्र सिंह खुद के जूते का फीता बांध रहे थे.

  • एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि राहुल गांधी पुजारियों का अपमान कर रहे हैं.

  • एक अन्य वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा जब तक चल रही है चलाएंगे.

पड़ताल का निष्कर्ष : वायरल वीडियो में, राहुल गांधी महिला से तस्वीर लेने के लिए मना कर रहे हैं, पगड़ी पहनने के लिए नहीं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT