Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गांधी परिवार के साथ CISF की कुलविंदर नहीं, कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा हैं

गांधी परिवार के साथ CISF की कुलविंदर नहीं, कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा हैं

यह तस्वीर कंगना रनौत को कतिथ तौर पर थप्पड़ मरने वाली CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर की बताकर वायरल है.

FAIZAN AHMAD
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर नहीं कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा की है यह फोटो</p></div>
i

CISF सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर नहीं कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा की है यह फोटो

(Altered by Quint Hindi)

advertisement

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की एक पुरानी तस्वीर भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही है.

दावा: इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गांधी परिवार के सदस्यों के साथ खड़ी यह लड़की वही कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) हैं, जिनपर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने थप्पड़ मारने के आरोप लगाए थे.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें

(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

कौन है कुलविंदर कौर ? कुलविंदर कौर CISF की वह महिला सुरक्षाकर्मी है जिनपर कतिथ तौर पर 06 जून को कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मरने का आरोप लगा है.

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.

  • तस्वीर में गांधी परिवार के साथ कुलविंदर कौर नहीं बल्कि कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा हैं.

  • दिव्या राजस्थान के ओसियां विधानसभा चुनाव से MLA रह चुकी हैं.

  • यह तस्वीर 14 फरवरी की है जब सोनिया गांधी राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए राजस्थान पहुंची थीं.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें इस वायरल तस्वीर पर Google की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमारी सर्च में हमें इस तस्वीर के साथ दिव्या मदेरणा का नाम नजर आया.

तस्वीर को सर्च करने पर रिलेटेड सर्च में नजर आता दिव्या मदरेणा का नाम.

(सोर्स - Google Image Search/स्क्रीनशॉट)

यहां से अंदाजा लगाकर हमनें दिव्या मदरेणा का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट सर्च किया. हमारी सर्च में हमें यही तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली.

इस तस्वीर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था.

कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद तस्वीर.

(सोर्स - इंस्टाग्राम/divya maderna/altered by quint hindi)

इस तस्वीर से ही सम्बंधित एक और तस्वीर दिव्या मदरेणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसके कैप्शन में लिखा था, "आज राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री पद का त्याग करने वाली परम आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को राजस्थान से कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने पर हार्दिक अभिनंदन."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिव्या मदरेणा ने किया वायरल दावे का खंडन: अपने X अकाउंट में 14 जून 2024 को खुद दिव्या मदरेणा ने बीजेपी IT सेल पर हमला बोलते हुए खुद इन वायरल तस्वीरों का खंडन करते हुए एक पोस्ट की है. वह पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष: गांधी परिवार के साथ वायरल पोस्ट में नजर आ रही महिला CISF की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर नहीं है बल्कि कांग्रेस नेता दिव्या मदरेणा हैं.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT