Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali पर पटाखे बैन, रचिन रविंद्र से जातिवाद, मोदी का गरबा, इन सभी दावों का सच

Diwali पर पटाखे बैन, रचिन रविंद्र से जातिवाद, मोदी का गरबा, इन सभी दावों का सच

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच&nbsp;</p></div>
i

इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच 

फोटो : Quint Hindi

advertisement

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का खुमार अपने चरम पर है. और इसी बीच सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला भी जारी है. दिवाली की दस्तक पर इससे जुड़े भ्रामक दावे भी किए जा रहे हैं. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम इन सभी दावों की पड़ताल कर रही है, एक नजर में जानिए सच.

PM मोदी ने किया नवरात्रि में गरबा ? 

एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी नवरात्रि के दौरान गरबा करते दिख रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें


(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)


इस वीडियो में पीएम मोदी नहीं, बल्कि उनकी तरह दिखने वाले विकास महंते हैं. और ये वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई में नवरात्रि कार्यक्रम का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

सुप्रीम कोर्ट ने लगाया देश भर में पटाखों पर बैन ? 

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 7 नवंबर को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पटाखों में बेरियम और प्रतिबंधित रसायनों के इस्तेमाल को लेकर दिए गए 2021 के अपने निर्देशों को स्पष्ट किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये प्रतिबंध सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि भारत के सभी राज्यों में लागू है.

इस खबर के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में ''पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध'' लगा दिया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

पूरी पड़ताल यहां देखें.

सुप्रीम कोर्ट ने पूरे भारत में सभी पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पटाखों में प्रतिबंधित रसायनों के इस्तेमाल की रोक को लेकर उसके पहले निर्देश सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू हैं. कोर्ट ने ये भी स्पष्ट किया है कि देश में सभी पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.

रचिन रविंद्र ने जातिवाद के चलते भारत छोड़ दिया था ? 

रचिन रविंद्र के पाकिस्तान के खिलाफ लगाए गए शतक का जिक्र करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 3 साल पहले भारत छोड़ दिया था और न्यूजीलैंड चले गए थे. दावे में आगे ये भी कहा गया है कि रचिन रविंद्र अगर भारत में ही रुकते और भारतीय क्रिकेट टीम से खेलते तो ब्राह्मणवाद के आरोप लगते. इसलिए रचिन ने यहां के जातिवाद से तंग आकर भारत छोड़ दिया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

नहीं, वायरल मैसेज में किया गया ये दावा सच नहीं है.

  • रचिन रविंद्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और क्रिकेट प्रेमी पिता रवि कृष्णमूर्ति भारत से न्यूजीलैंड गए थे और वहीं रचिन का जन्म हुआ.

  • रचिन ना सिर्फ न्यूजीलैंड के नागरिक हैं बल्कि उनकी बहन न्यूजीलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस के लिए काम करती हैं.

  • रचिन 2016 में न्यूजीलैंड की अंडर - 19 टीम का हिस्सा थे, 2021 से उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे ? 

एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उज्जैन में मुस्लिमों ने जुलूस निकालकर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए, जिसके बाद हिंदुओं ने मस्जिद के सामने जमा होकर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए.

दावे में ये भी कहा जा रहा है कि ''हिंदू भगवा झंडे लेकर मस्जिद के सामने इकट्ठा हुए और यह कहकर विरोध किया कि "जिन्होंने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, उन्हें यहां नहीं रहना चाहिए, पाकिस्तान चले जाओ".

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो में पाकिस्तान विरोध में जो नारे सुनाई दे रहे हैं, उन्हें असल में एडिटिंग की मदद से वीडियो में अलग से जोड़ा गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

शशि थरूर ने किया हमास का समर्थन ? 

केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को अपना समर्थन दिया है.

वीडियो में कई लोगों के हाथों में बैनर दिख रहा है, जिस पर लिखे हुए का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, 'भारत फिलिस्तीन के साथ', 'फिलिस्तीन के लिए प्रार्थना करें', 'फिलिस्तीन में नरसंहार बंद करो', 'गाजा में लोगों को मारना बंद करो'.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

वीडियो में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली दिख रही है, जहां थरूर ने हमास के साथ-साथ इजरायल की कार्रवाई की निंदा की और कहा था कि इन दोनों की वजह से नागरिकों की मौत हुई. उन्होंने अपना समर्थन फिलिस्तीन को दिया था न कि हमास को.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT