Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल 370 हटने के बाद भजन गाते नहीं दिखे फारूक अब्दुल्ला, 10 साल पुराना वीडियो

आर्टिकल 370 हटने के बाद भजन गाते नहीं दिखे फारूक अब्दुल्ला, 10 साल पुराना वीडियो

दावा किया जा रहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फारूक अब्दुल्ला में तब्दीली आ गई और वो भजन गाने लगे

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>धारा 370 हटने के बाद का बताया जा रहा है ये वीडियो</p></div>
i

धारा 370 हटने के बाद का बताया जा रहा है ये वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम भजन गाते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फारूक अब्दुल्ला में बदलाव आ गया है और वो भजन गाने लगे.

हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. क्योंकि भजन गाते अब्दुल्ला का ये वीडियो धारा 370 हटने के बाद का नहीं बल्कि उससे 10 साल पहले का है.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - धारा 370 हटाने के बाद फारूक अब्दुल्ला में अद्भुत तब्दीली मोदी है तो मुमकिन है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

ट्विटर और फेसबुक पर कई यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें satsangamrit नाम के यूटयूब चैनल पर इस वीडियो का थोड़ा बड़ा वर्जन मिला. इस चैनल पर वीडियो 21 सितंबर, 2009 को अपलोड किया गया था.

वीडिया में देखा जा सकता है कि आसाराम ने मंच पर फारूक अब्दुल्ला को आमंत्रित किया, इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने राम भजन गाना शुरू किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भजन गाते फारूक अब्दुल्ला का ये इकलौता वीडियो नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो फारूक अब्दुल्ला का भजन गाते हुए इकलौता वीडियो नहीं है. द क्विंट की वेबसाइट पर फारूक अब्दुल्ला का 2015 का वीडियो भी देखा जा सकता है, जिसमें वो माता का भजन गा रहे हैं. ये वीडियो भी धारा 370 हटने के 4 साल पहले का है.

केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया था. वायरल हो रहा भजन गाते फारूक अब्दुल्ला का वीडियो धारा 370 हटने से 10 साल पहले का है. हालांकि क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि वीडियो कब का है, लेकिन चूंकि वीडियो 2009 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया इसलिए साफ है कि ये कम से कम 10 साल पुराना है.

साफ है कि सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किया जा रहा ये दावा भ्रामक है कि 370 हटने के बाद फारुख अब्दुल्ला में ये तब्दीली आई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT