ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीरः शोपियां और पुलवामा में एनकाउंटर, मारे गए 4 आतंकी

शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए, जबकि पुलवामा में आतंकी संगठन AuGH के दो आतंकी मारे गए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां और पुलवामा (Shopian and Pulwama) जिलों में 25 दिसंबर को सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए, जबकि पुलवामा में आतंकी संगठन AuGH के दो आतंकी मारे गए. यह जानकरी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चौगाम गांव इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

"तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों की उपस्थिति का पता लगाया गया था. उन्हें सरेंडर करने के पर्याप्त अवसर दिए गए थे लेकिन उन्होंने संयुक्त खोज दल (ज्वाइंट सर्च पार्टी) पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में उनका एनकाउंटर हुआ."

शोपियां एनकाउंटर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव घटनास्थल से बरामद किए गए. आतंकियों की पहचान शोपियां के ब्रारीपोरा निवासी सज्जाद अहमद चक और पुलवामा के आचन लिटर के राजा बासित याकूब के रूप में हुई है.

"पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे और कई आतंकी मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा थे. सज्जाद अहमद चक ने युवाओं को आतंकवादी समूह में भर्ती करने और प्रेरित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी."
0

रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो एके सीरीज राइफल, चार एके मैगजीन और 32 राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया.

पुलवामा जिले के त्राल इलाके के हरदुमीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है. यहां एनकाउंटर में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि आतंकवादियों की पहचान नदीम भट और रसूल आदिल के रूप में की गई है, जो एक IED विशेषज्ञ है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन AuGH से संबद्ध है. दोनों आईईडी विस्फोट और ग्रेनेड फेंकने सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे और उनके पास से 2 एके राइफल बरामद की गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×