advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई शिवलिंग दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये यूपी के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर है जिसका रेनोवेशन किया गया है.
हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो वाराणसी के मणि मंदिर का है, न कि काशी विश्वनाथ मंदिर का.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि ये काशी विश्वनाथ मंदिर है, जिसको रेनोवेट (रेनोवेट) किया गया है.
ये दावा फेसबुक पर भी वायरल है.
हमने वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर देखा, जहां कई यूजर्स ने कमेंट करके बताया था कि ये वाराणसी का मणि मंदिर है. यहां से संकेत लेकर हमने इस मंदिर से जुड़ा वीडियो यूट्यूब पर खोजा.
हमें 26 जनवरी 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. एक यूट्यूब ब्लॉगर के इस वीडियो में वही सारे एलीमेंट्स देखने को मिले जो वायरल वीडियो में हैं.
हमें मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मंदिर का वीडियो मिला.
हमने मंदिर से जुड़े न्यूज आर्टिकल देखे. हमें हिंदी दैनिक Amar Ujala की मणि मंदिर पर की गई स्टोरीज मिलीं. वायरल वीडियो के कई एलीमेंट्स इन स्टोरी में इस्तेमाल की गई फोटो से मेल खाते हैं.
हमें 'Planner India' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 2020 में अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि ये मंदिर का नया डिजाइन उन्होंने ही बनाया है.
इसके कैप्शन में लिखा है, ''ये वीडियो मणि मंदिर, वाराणसी का है. जो आजकल ये बताकर वायरल हो रहा है कि ये हाल में ही रेनोवेट किया गया काशी विश्वनाथ मंदिर है. प्लैनर इंडिया पुष्टि करता है कि ये फेक न्यूज है. और इसे प्लैनर इंडिया ने नए तरीके से धर्मसंघ आश्रम दुर्गाकुंड, वाराणसी परिसर के भीतर डिजाइन और डेवलप किया है.''
मतलब साफ है कि मणि मंदिर का वीडिया शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि ये काशी विश्वनाथ मंदिर है जिसे हाल में ही रेनोवेट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)