Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिपिन रावत के विमान हादसे की तस्वीरें नेपाल क्रैश की बताकर वायरल

बिपिन रावत के विमान हादसे की तस्वीरें नेपाल क्रैश की बताकर वायरल

Nepal Plane Crash: दोनों ही तस्वीरें 29 मई 2022 को हुए प्लेन क्रैश की नहीं हैं.

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>नेपाल एयर क्रैश की बताकर ये 2 तस्वीरें शेयर हो रही हैं&nbsp;</p></div>
i

नेपाल एयर क्रैश की बताकर ये 2 तस्वीरें शेयर हो रही हैं 

सोर्स : Altered by Quint

advertisement

नेपाल में 29 मई को हुए हवाई हादसे (Nepal Airplane Crash) से जोड़कर सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. पहली तस्वीर में कुछ यात्री प्लेन के बाहर सामान के साथ खड़े दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में क्रैश होने के बाद एक ध्वस्त हो चुका विमान दिख रहा है. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि इन दोनों ही तस्वीरों का नेपाल में हुए विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है.

वायरल हो रही एयरोप्लेन की तस्वीर 2019 से ही सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है, यानी ये कम से कम 3 साल पुरानी है. वहीं दूसरी तस्वीर दिसंबर 2021 में क्रैश हुए पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के क्रैश हुए विमान Mi-17V5 की है. दोनों तस्वीरों का आपस में कोई संबंध नहीं है.

दावा

फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - #Nepal Tara Airline's plane going from Pokhara to Jomsom crashed 3 pilots died including 19 passengers. इस कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा - तारा एयरलाइंस का प्लेन पोखरा से जोमसोम जाते हुए क्रैश हुआ 3 पायलट और 19 यात्रियों की मौत हुई.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

सोशल मीडिया के अलावा बंगाली वेबसाइट Jagonews24.com पर भी इस फोटो नेपाल क्रैश वाली खबर के साथ पब्लिश किया गया

पड़ताल में हमने क्या पाया? 

हमारी पड़ताल में सामने आया कि दोनों ही तस्वीरें 29 मई 2022 को हुए प्लेन क्रैश की नहीं हैं. एक-एक कर जानते हैं दोनों तस्वीरों का सच.

तारा एयरलाइन की ये तस्वीर 2016 की है 

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ये तस्वीर 2019 के एक फेसबुक पोस्ट पर मिली. साफ है कि तस्वीर कम से कम 3 साल पुरानी है और इसका 2022 की घटना से कोई संबंध नहीं है.

ट्रेवल वेबसाइKTM पर भी हमें यही तस्वीर मिली, जहां इसे 2019 में अपलोड किया गया था.

दूसरी तस्वीर

2021 की है ये तस्वीर

सोर्स : फेसबुक

दूसरी तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही फोटो आउटलुक की दिसंबर 2021 की एक रिपोर्ट में मिली. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना का Mi- 17V5 विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी.

9 दिसंबर को सेना ने घटना स्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद किया था. आउटलुक की रिपोर्ट में फोटो के कैप्शन में न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया है. इससे क्लू लेकर हमने PTI के अर्काइव में ये फोटो ढूंंढना शुरू की.

फोटो 9 दिसंबर 2021 की है. 

सोर्स : PTI

साफ है कि नेपाल में 29 मई, 2022 को हुए एयरप्लेन क्रैश से जोड़कर वायरल हो रही दोनों ही तस्वीरों का इस घटना से कोई संबंध नहीं है .

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT