advertisement
मुक्केबाज निकहत जरीन (Nikhat Zareen) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) के साथ हाथ में चैक लिए दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि सीएम चंद्रशेखर राव ने निकहत को वर्ल्ड विमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर 50 लाख रुपए का ईनाम दिया.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये तस्वीर हाल की नहीं बल्कि साल 2014 की है. जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद के गोलकोंडा किले पर निकहत जरीन को सम्मानित करते हुए चेक दिया था.
वायरल हो रही ये तस्वीर हाल की नहीं. ये सच है कि जरीन के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद चंद्रशेखर राव ने उन्हें बधाई दी थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में के.चंद्रशेखर राव के बयान में लिखा था कि वो निकहत की जीत से काफी खुश हैं. लेकिन, निकहत को 50 लाख का चेक मिलने की पुरानी तस्वीर को हाल का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर हो रहे कैप्शन में लिखा है - तेलंगाना के मुख़्यमंत्री के K चंद्रशेखर राव ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जितने वाली निकहत ज़रीन को पचास लाख इनाम दिया
अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए हमने जरीन की जीत के बाद तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया से जुड़ी रिपोर्ट्स ढूंढनी शुरू की. हमें मुख्यमंत्री की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज मिली, जिसमें उन्होंने जरीन को जीत की बधाई दी थी. हालांकि, इस प्रेस रिलीज में कहीं भी नगद ईनाम का जिक्र नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट्स में भी हमें ऐंसा कहीं जिक्र नहीं मिला की मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने निकहत जरीन को नगद पुरस्कार दिया.
रिपोर्ट्स के अलावा अब हमने गूगल के 'Images' टैब का रुख किया, जिससे कुछ अंदाजा मिल सके कि ये फोटो कब की है. हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला, जो ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने 16 अगस्त, 2014 को शेयर किया था. इस पोस्ट में वायरल फोटो से मिलती तस्वीर हमें दिखी.
अब हमें 16 अगस्त, 2014 का ही Deccan Chronicle का एक आर्टिकल भी मिला. इसमें बताया गया है कि तेलंगाना सीएम ने शूटर गगन नारंग. बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, बॉक्सर निकहत जरीन समेत कई खिलाड़ियों को हैदराबाद के गोलकोंडा किले पर सम्मानित किया.
हमें इंडियन एक्सप्रेस पर निकहत जरीन का इंटरव्यू भी मिल. इस इंटरव्यू में निकहत जरीन ने सीएम राव के साथ उनकी बेटी और तेलंगाना विधानसभा की सदस्य कविता का आभार व्यक्त किया था.
साफ है कि निकहत जरीन को तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने साल 2014 में 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया था. इसी मौके की तस्वीर को निकहत जरीन की हालिया उपलब्धि से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. निकहत ने 2022 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)