advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक चुनावी रैली में ''माणिक'' पर बोलते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि चार साल पहले पीएम मोदी ने माणिक साहा पर निशाना साधा था, लेकिन अब उन्हें ही बिप्लब देब को हटाकर त्रिपुरा (Tripura) का नया सीएम बनाया गया है.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो 8 फरवरी 2019 का है और वीडियो में मोदी त्रिपुरा के पूर्व सीएम और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) नेता माणिक सरकार के बारे में बात कर रहे थे, न कि माणिक साहा के बारे में.
त्रिपुरा में पिछले विधानसभा चुनाव 18 फरवरी 2019 को हुए थे.
वीडियो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, "प्रधानमंत्री मोदी ने 4 साल पहले त्रिपुरा के लोगों से कहा था- “अब आपको माणिक नहीं चाहिए, माणिक से मुक्ति ले लो. अब आपको ज़रूरत है हीरे की. हीरा चाहिए कि नहीं चाहिए?” आज BJP ने माणिक साहा को त्रिपुरा का नया मुख्यमंत्री बना दिया है! गजब के व्यक्ति है मोदी जी."
हमने वीडियो से जुड़े जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें पीएम मोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसे 8 फरवरी 2018 को लाइव स्ट्रीम किया गया था.
वीडियो का टाइटल था, "PM Modi addresses Public Rally in Sonamura, Tripura" (अनुवाद- पीएम मोदी ने त्रिपुरा के सोनमुरा में किया सार्वजनिक रैली को संबोधित)
वीडियो का वायरल हिस्सा 38:31-38:55 मिनट तक सुना जा सकता है.
मोदी कहते हैं, ''भाइयों और बहनों, जब गृहयोग खराब होते हैं, तो जो उस पर विश्वास करते हैं वो अलग-अलग रंग के पत्थरों की अंगूठियां पहनते हैं. लेकिन अगर गलत पत्थर वाली अंगूठी पहन ली तो फिर हालत और बुरी जाती है. त्रिपुरा ने गलत माणिक पहन लिया है. जब तक आप ये गलत माणिक नहीं उतारोगे आपका भाग्य नहीं बदलेगा.''
पीएम आगे कहते हैं, "आपने ये खराब माणिक 25 सालों से अंगूठी में जड़कर रखा है.'' वो ये भी कहते हैं कि इसी वजह से आपको सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलता.
वीडियो का यही वो हिस्सा है जिसे क्लिप करके बिना किसी संदर्भ के शेयर किया जा रहा है.
इसके अलावा, बीजेपी नेता और वर्तमान सीएम माणिक साहा ने इसके पहले राज्य में कभी भी सीएम पद नहीं संभाला है.
मतलब साफ है, पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो जिसमें वो त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार के खिलाफ बोल रहे थे, को सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि पीएम मोदी बीजेपी के नए सीएम माणिक साहा के बारे में बोल रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)