Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के विदाई समारोह में पीएम ने उन्हें नहीं किया नजरअंदाज

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के विदाई समारोह में पीएम ने उन्हें नहीं किया नजरअंदाज

AAP नेता संजय सिंह समेत ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी ने उनकी तरफ देखते पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को नजर अंदाज कर दिया

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>दावा है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को नजरअंदाज किया</p></div>
i

दावा है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को नजरअंदाज किया

फोटो : Altered by Quint

advertisement

AAP नेता संजय सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की विदाई का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं लेकिन मोदी उनकी तरफ नहीं देख रहे. हालांकि, ये वीडियो अधूरा है और पूरा सच नहीं दिखाता. संजय सिंह ने जो 14 सेकंड का क्लिप शेयर किया, विदाई समारोह का पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि उससे पहले ही पीएम मोदी राष्ट्रपति का अभिवादन कर चुके थे.

यहां बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह 23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुआ था. संसद टीवी पर इस समारोह का सीधा प्रसारण भी हुआ था. विदाई समारोह के 42 मिनट के वीडियो में से 14 सेकंड की क्लिप भ्रामक दावे के साथ वायरल है.

दावा - पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद की तरफ नहीं देखा

संजय सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा - ऐसा अपमान Very Sorry Sir ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल ख़त्म अब आपकी तरफ़ देखेंगे भी नही।

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई यूजर्स ने इस अधूरे वीडियो को शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां, और यहां देख सकते हैं

सच : पूरे वीडियो में मोदी पूर्व राष्ट्रपति के सामने हाथ जोड़ते दिख रहे हैं

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह के लाइव प्रसारण का पूरा वीडियो Sansad TV पर देखा.

वीडियो में 36 मिनट 26 सेकंड पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने पीएम मोदी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर रहे हैं.

राष्ट्रपति का अभिवादन करते पीएम मोदी

सोर्स : Sansad TV

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

36:26 मिनट बाद राष्ट्रपति आगे बढ़ते हैं और पीएम मोदी वापस अपने हाथ नीचे कर लेते हैं, बस यहीं से वीडियो का वो हिस्सा शुरू होता है जो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि मोदी ने राष्ट्रपति की तरफ देखा ही नहीं.

दरअसल वायरल वीडियो उस वक्त का है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम मोदी के सामने से आगे बढ़कर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इसे वायरल वीडियो में इस तरह दिखाया गया है कि वो पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं. अब उसी फ्रेम को दोबारा गौर से देखिए.

सोशल मीडिया पर वीडियो का ये हिस्सा गलत दावे से वायरल है

सोर्स : Sansad

विदाई समारोह के आखिर में देखा जा सकता है कि जब रामनाथ कोविंद वापस अपने वाहन में बैठ रहे हैं, तो पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला ने उस वक्त भी उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. ये हिस्सा वीडियो में 41 सेकंड के बाद देखा जा सकता है.

रामनाथ कोविंद को विदा करते पीएम मोदी

फोटो : Sansad TV/स्क्रीनशॉट

साफ है, सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का अधूरा वीडियो शेयर कर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने विदाई समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ देखा तक नहीं. हकीकत ये है कि वायरल क्लिप में जो हिस्सा दिखाया गया उसके पहले ही पीएम मोदी रामनाथ कोविंद के सामने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर भी चुके थे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT