advertisement
AAP नेता संजय सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की विदाई का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व राष्ट्रपति कोविंद हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं लेकिन मोदी उनकी तरफ नहीं देख रहे. हालांकि, ये वीडियो अधूरा है और पूरा सच नहीं दिखाता. संजय सिंह ने जो 14 सेकंड का क्लिप शेयर किया, विदाई समारोह का पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि उससे पहले ही पीएम मोदी राष्ट्रपति का अभिवादन कर चुके थे.
यहां बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह 23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुआ था. संसद टीवी पर इस समारोह का सीधा प्रसारण भी हुआ था. विदाई समारोह के 42 मिनट के वीडियो में से 14 सेकंड की क्लिप भ्रामक दावे के साथ वायरल है.
संजय सिंह ने वीडियो शेयर कर लिखा - ऐसा अपमान Very Sorry Sir ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल ख़त्म अब आपकी तरफ़ देखेंगे भी नही।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह के लाइव प्रसारण का पूरा वीडियो Sansad TV पर देखा.
वीडियो में 36 मिनट 26 सेकंड पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सामने पीएम मोदी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर रहे हैं.
36:26 मिनट बाद राष्ट्रपति आगे बढ़ते हैं और पीएम मोदी वापस अपने हाथ नीचे कर लेते हैं, बस यहीं से वीडियो का वो हिस्सा शुरू होता है जो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल है कि मोदी ने राष्ट्रपति की तरफ देखा ही नहीं.
विदाई समारोह के आखिर में देखा जा सकता है कि जब रामनाथ कोविंद वापस अपने वाहन में बैठ रहे हैं, तो पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिड़ला ने उस वक्त भी उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. ये हिस्सा वीडियो में 41 सेकंड के बाद देखा जा सकता है.
साफ है, सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का अधूरा वीडियो शेयर कर ये भ्रामक दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने विदाई समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ देखा तक नहीं. हकीकत ये है कि वायरल क्लिप में जो हिस्सा दिखाया गया उसके पहले ही पीएम मोदी रामनाथ कोविंद के सामने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर भी चुके थे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)