संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं देने का मामला उठाया।
सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के सिंगापुर जाने से संबंधित फाइल कई महीनों से उपराज्यपाल के पास अटकी हुई है, लेकिन उन्हें सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आप के अलावा अन्य कई विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार पर संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
बताया जा रहा है, विपक्षी दलों की तरफ से सर्वदलीय बैठक में अग्निपथ योजना, महंगाई, बेरोजगारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर भी सत्र के दौरान चर्चा की मांग की गई।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)