Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब में सभी BJP विधायक कांग्रेस में नहीं हुए शामिल, गलत है दावा

पंजाब में सभी BJP विधायक कांग्रेस में नहीं हुए शामिल, गलत है दावा

पंजाब में बीजेपी के 3 नहीं बल्कि 2 विधायक हैं.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
ये दावा झूठा है
i
ये दावा झूठा है
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक खबर इस दावे से वायरल हो रही है कि पंजाब में तीनों बीजेपी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और अब पंजाब में बीजेपी '0' हो गई है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये दावा गलत है, क्योंकि पंजाब में 3 बीजेपी विधायक नहीं, 2 बीजेपी विधायक हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने पंजाब बीजेपी विधायकों से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये खबर फेक है.

दावा

फेसबुक पर कई सोशल मीडिया यूजर्स इस कैप्शन के साथ दावा कर रहे हैं कि: 'पंजाब के तीनों भाजपा विधायक होंगे कांग्रेस में शामिल, अब पंजाब में बीजेपी 00'.

गोविंद कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर की शेयर की गई इस पोस्ट को आर्टिकल लिखे जाने तक करीब 1000 लाइक मिल चुके थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस दावे को कई यूजर्स ने ट्विटर पर भी शेयर किया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

सबसे पहले हमने ये चेक किया कि पंजाब में बीजेपी के कितने विधायक हैं. पंजाब में बीजेपी के तीन नहीं बल्कि 2 विधायक हैं. Punjab legislative Assembly वेबसाइट में इस बारे में जानकारी देखी जा सकती है.

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब में 3 बीजेपी प्रत्याशी अरुण नारंग, सोम प्रकाश और दिनेश सिंह जीते थे. लेकिन फगवाड़ा से विधायक सोम प्रकाश ने साल 2019 में इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ा. फिलहाल वो केंद्रीय मंत्री हैं. 2019 में ही हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल ने इस सीट से जीत हासिल की.

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें सोम प्रकाश के इस्तीफे से जुड़ी ‘दैनिक जागरण’ की एक खबर भी मिली. जिसमें सोम प्रकाश के इ्स्तीफे से जुड़ी जानकारी बताई गई थी.

बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें जीती थीं ,इस बारे में साल 2017 की कुछ न्यूज रिपोर्ट मिलीं.

नीचे दिए गए चार्ट में आप पंजाब विधानसभा में सभी पार्टियों की हिस्सेदारी देख सकते हैं.

पंजाब में बीजेपी के 2 विधायक हैं.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट)

पहला दावा तो यहीं गलत हो जाता है कि पंजाब में बीजेपी के तीन विधायक हैं.

इसके बाद वेबकूफ टीम ने पंजाब बीजेपी के दोनों विधायकों से फोन पर संपर्क किया. सुजानपुर से बीजेपी विधायक दिनेश सिंह ने इस खबर को फेक बताया. उन्होंने कहा कि पहली बात तो ये है कि पंजाब में तीन नहीं दो बीजेपी विधायक हैं क्योंकि फगवाड़ा से विधायक सोम प्रकाश जी अब केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि ये खबर फेक है और गलत दावा किया जा रहा है क्योंकि न तो मैंने और न ही अरण नारंग ने काग्रेस ज्वाइन किया है.

इस बारे में जब हमने अबोहर से बीजेपी विधायक अरुण नारंग से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस खबर को फेक बताया.

हमने इस बारे में और जानकारी के लिए पंजाब बीजेपी के स्टेट प्रेसीडेंट अश्वनी शर्मा से भी संपर्क किया. उन्होंने भी इस दावे को फेक बताते हुए कहा कि ये पूरी तरह से गलत है.

मतलब साफ है कि पंजाब में बीजेपी के विधायक कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. खबर को गलत दावे शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT