Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल, अखिलेश, गणेश उत्सव, बांग्लादेश से जुड़े भ्रामक दावों का सच

राहुल, अखिलेश, गणेश उत्सव, बांग्लादेश से जुड़े भ्रामक दावों का सच

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच</p></div>
i

इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर मणिपुर से जुड़े भ्रामक दावों ने एक बार फिर सिर उठाया. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका का दौरा कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक अधूरे बयान के आधार पर ये दावा भी किया गया कि उन्होंने आरक्षण खत्म करने की बात की है. बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा, कि बांग्लादेश में गणेश पंडालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ के इस वीकली राउंडअप में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का पूरा सच.

बांग्लादेश में गणेश उत्सव पर प्रतिबंध ? 

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया है कि बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने चटगांव में गणपति पूजा पर रोक लगा दी है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/X


बांग्लादेश के चटगांव में गणपति पूजा समारोह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का कोई सबूत नहीं है. इसके अलावा, बांग्लादेश सरकार में धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ एएफएम खालिद हुसैन ने चेतावनी जारी की थी कि पूजा स्थलों पर गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

पूरी पड़ताल यहां देखें

कन्नौज रेप केस को लेकर हो रहे सवालों से भागते अखिलेश यादव का है ये वीडियो ? 

दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव के करीबी SP नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप लगा और अब अखिलेश यादव मीडिया के सवालों से बच कर भागने के लिए दीवार से कूद रहे हैं.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)


यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है. वायरल वडियो में अखिलेश यादव मीडिया के सवालो से नहीं भाग रहे हैं बल्कि लखनऊ में जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं मिलने पर जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) के अंदर कूद रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

राहुल गांधी ने कही आरक्षण खत्म करने की बात ? 

सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में छात्रों को संबोधित करते हुए आरक्षण खत्म करने की मांग की है. दावे के साथ एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें राहुल कहते दिख रहे हैं. 'हम आरक्षण को खत्म कर देंगे, जब भारत एक फेयर प्लेस (बेहतर जगह) होगी.'

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/X


राहुल गांधी का जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर दिए गए सवाल के जवाब का अधूरा वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. राहुल का पूरा बयान सुनने पर पता चलता है कि उन्होंने वर्तमान में आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की थी. इसके उलट राहुल ने वंचित वर्गों के प्रतिनिधित्व ना होने की बात अपने बयान में बार बार कही.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक में गिराई गई राम की प्रतिमा का है ये वीडियो ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को ट्रैक्टर से एक मूर्ति को तोड़ते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक की है और इसमें राम की मूर्ति को तोड़ा जा रहा है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


(सोर्स - X/स्क्रीनशॉट)


यह दावा सही नहीं है. वीडियो पुराना है और इसमें राम की नहीं बल्कि सरदार पटेल की मूर्ति को गिराया जा रहा है. मध्यप्रदेश के उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति को स्थापित करने को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गए थे जिसके बाद जमकर पथराव हुआ था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

NDA से अलग हुए चंद्रबाबू नायडू? 

सोशल मीडिया पर ABP न्यूज का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें तेलगु देसम पार्टी (TDP) के चीफ चंद्रबाबू नायडू के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की खबर दिखाई जा रही है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह हालिया है और चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र की गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)


यह दावा सही नहीं है. वायरल क्लिप ABP न्यूज के वीडियो से ली गई है, वह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 7 मार्च 2018 का है. 2018 में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने आंध्र प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT