बीजेपी आइटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जूतों के लेस बांधे. हालांकि, ये पहले मौका नहीं है जब भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी को लेकर भ्रामक दावे किए गए हों. फिर चाहे वो ट्रांसलेटर के भाग जाने का दावा हो, राहुल के साधू के भेष में आने से जुड़ा दावा या फिर, मोरबी हादसे के बाद राहुल के डांस का दावा.
अमित मालवीय के अलावा न्यूज एंकर अमन चोपड़ा, बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया. (अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)
वीडियो में क्या दिख रहा है ?: अमित मालवीय के शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल हाथ के इशारे से आसपास के लोगों को रुकने के लिए कहते हैं, लोग रुकते हैं फिर मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह आकर नीचे झुकते हैं. अब वायरल वीडियो में राहुल के सामने इतनी भीड़ दिख रही है कि ये देख पाना मुश्किल है कि भंवर सिंह क्यों झुके ?
तो क्या दावा सच है ? : नहीं, भले ही वायरल हो रहे वीडियो से पुष्टि नहीं हो रही है कि दावा सच है या नहीं. पर इसी घटना के दूसरे एंगल से शूट किए गए कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भंवर सिंह राहुल के नहीं बल्कि अपने जूतों के लेस बांधने के लिए झुके थे.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: पत्रकार अरुण कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को रैली के बीच में नीचे झुकते भंवर सिंह का दूसरे एंगल से शूट किया गया वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो खुद के जूतों के लेस बांधने के लिए झुक रहे हैं.
दूसरे एंगल से शूट किए गए इस वीडियो में
भंवर सिंह के सामने बैग टांगे वही कैमरा पर्सन देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.
राहुल गांधी के अगल-बगल वही नेता दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में हैं.
स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने इसी दौरान ली गई एक फोटो भी ट्वीट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि जितेंद्र सिंह के जूतों के लेस खुले हुए हैं.
खुद भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया सच : पूर्व केंद्रीय मंत्री और AICC के जनरल सैक्रेटरी भंवर जितेंद्र सिंह ने खुद एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी के नहीं बल्कि खुद के जूतों के लेस बांधे थे. भंवर जितेंद्र सिंह ने ये भी बताया है कि असल में राहुल गांधी जो जूते पहने थे उसमें शू लेस थे ही नहीं.
सुप्रिया श्रीनाते समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दूसरे एंगल से शूट किए गए विजुअल्स टवीट कर अमित मालवीय के दावे का खंडन किया है.
पड़ताल का निष्कर्ष : ये दावा सच नहीं है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूतों के लेस बांधे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)