ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पूर्व मंत्री ने बांधा राहुल गांधी के जूते का फीता’- अमित मालवीय का दावा झूठा था

भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो शेयर कर BJP आइटी सेल हैड Amit Malviya ने किया दावा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी आइटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जूतों के लेस बांधे. हालांकि, ये पहले मौका नहीं है जब भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी को लेकर भ्रामक दावे किए गए हों. फिर चाहे वो ट्रांसलेटर के भाग जाने का दावा हो, राहुल के साधू के भेष में आने से जुड़ा दावा या फिर, मोरबी हादसे के बाद राहुल के डांस का दावा.

भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो शेयर कर BJP आइटी सेल हैड Amit Malviya ने किया दावा

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

अमित मालवीय के अलावा न्यूज एंकर अमन चोपड़ा, बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया. (अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में क्या दिख रहा है ?: अमित मालवीय के शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल हाथ के इशारे से आसपास के लोगों को रुकने के लिए कहते हैं, लोग रुकते हैं फिर मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह आकर नीचे झुकते हैं. अब वायरल वीडियो में राहुल के सामने इतनी भीड़ दिख रही है कि ये देख पाना मुश्किल है कि भंवर सिंह क्यों झुके ?

तो क्या दावा सच है ? : नहीं, भले ही वायरल हो रहे वीडियो से पुष्टि नहीं हो रही है कि दावा सच है या नहीं. पर इसी घटना के दूसरे एंगल से शूट किए गए कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भंवर सिंह राहुल के नहीं बल्कि अपने जूतों के लेस बांधने के लिए झुके थे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: पत्रकार अरुण कुमार सिंह ने 21 दिसंबर को रैली के बीच में नीचे झुकते भंवर सिंह का दूसरे एंगल से शूट किया गया वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो खुद के जूतों के लेस बांधने के लिए झुक रहे हैं.

दूसरे एंगल से शूट किए गए इस वीडियो में

  • भंवर सिंह के सामने बैग टांगे वही कैमरा पर्सन देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.

  • राहुल गांधी के अगल-बगल वही नेता दिख रहे हैं, जो वायरल वीडियो में हैं.

भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो शेयर कर BJP आइटी सेल हैड Amit Malviya ने किया दावा

वीडियो के इस छोटे से हिस्से को देखने पर साफ हो रहा है कि जितेंद्र सिंह खुद के जूते का फीता बांध रहे हैं 

सोर्स : Accessed by Quint

स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने इसी दौरान ली गई एक फोटो भी ट्वीट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि जितेंद्र सिंह के जूतों के लेस खुले हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया सच : पूर्व केंद्रीय मंत्री और AICC के जनरल सैक्रेटरी भंवर जितेंद्र सिंह ने खुद एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी के नहीं बल्कि खुद के जूतों के लेस बांधे थे. भंवर जितेंद्र सिंह ने ये भी बताया है कि असल में राहुल गांधी जो जूते पहने थे उसमें शू लेस थे ही नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रिया श्रीनाते समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दूसरे एंगल से शूट किए गए विजुअल्स टवीट कर अमित मालवीय के दावे का खंडन किया है.

पड़ताल का निष्कर्ष : ये दावा सच नहीं है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के जूतों के लेस बांधे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×