Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 World Cup, Google Pay और बेंगलुरु एयरपोर्ट से जुड़े झूठे दावों का सच

T20 World Cup, Google Pay और बेंगलुरु एयरपोर्ट से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो ये दावा सही है कि Googly Pay, RBI के दायरे में नहीं आता और न ही इंडिया-पाक फैंस 'जय श्री राम' गाने पर नाचे.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावों का सच</p></div>
i

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए झूठे दावों का सच

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

इस हफ्ते कभी बेंगलुरु में नए बनकर तैयार हुए केंपेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल 2, टी20 वर्ल्डकप (T20 WC) से जुड़े वीडियो वायरल हुए,स जिन्हें गलत दावे से शेयर किया गया. बेंगलुरु का एयरपोर्ट अरुणाचल का बताया गया, तो इंडिया-पाक टीम के फैंस का साथ नाचते वीडियो एडिट कर 'जय श्री राम' गान जोड़ दिया गया. साथ ही, ये झूठा दावा भी किया गया कि Google Pay को RBI की मान्यता नहीं है.

फिल्म 'Kerala Story' का टीजर असली कहानी की तरह शेयर किया गया तो कभी कांग्रेस ने अपने ही नेता को बीजेपी नेता बताकर भ्रामक वीडियो शेयर किया. क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे तमाम फेक दावों की पड़ताल कर सच आपको बताया.

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा एयरपोर्ट को बताया गया अरुणाचल प्रदेश में बांस का बना एयरपोर्ट

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि ये अरुणाचल प्रदेश में बांस का बना एयरपोर्ट है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमें पता चला कि ये वीडियो अरुणाचल प्रदेश का एयरपोर्ट नहीं, बल्कि बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का है. जिसे  5000 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. पीएम मोदी ने भी इस एयरपोर्ट को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल देखे जा सकते हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

क्या इंडिया-पाक फैंस ने नहीं किया 'जय श्री राम' गाने पर डांस?

एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें इंडियन और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस नाचते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में 'जय श्री राम' गाना बजता सुनाई दे रहा है.

इसे इस दावे से शेयर किया गया कि 23 अक्टूबर 2022 को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हुए टी 20 वर्ल्ड कप मैच के बाद दोनों देशों की टीम के फैंस ने डांस किया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

सच ये है कि इंडियन और पाकिस्तानी फैंस टी20 क्रिकेट मैच के दिन MCG के बाहर कई गानों में थिरके थे. असल में ओरिजिनल वीडियो में वो सुखबीर के गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस किया था न कि 'जय श्री राम' पर.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Congress ने अपने ही नेता को BJP नेता बता शेयर किया भ्रामक वीडियो

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता का बता एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स को ये कहते सुना जा सकता है, ''महाराणा प्रताप के पिता जी बीजेपी कार्यकर्ता थे.'' वीडियो को मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट सहित कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

लेकिन पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में बीजेपी नेता नहीं कांग्रेस नेता और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर रघुवीर सिंह मीणा हैं.

वीडियो के लंबे वर्जन में मीणा बीजेपी के लोगों पर उनकी भाषा को लेकर आरोप लगाते दिख रहे हैं. असल में वो बीजेपी नेताओं को लेकर ये कह रहे थे किः ''कल को वो ये कह देंगे कि महाराणा प्रताप के पिता जी बीजेपी कार्यकर्ता थे.'' इस वीडियो के छोटे से हिस्से को शेयर कर गलत दावा किया गया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

'हिंदू लड़की के धर्म परिवर्तन' की असली कहानी या फिल्म का टीजर?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बुर्का पहने हुई लड़की कहती दिख रही है कि पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उसे ISIS की आतंकी बनने पर मजबूर किया गया. वो ये भी कहती है कि उसके जैसी 32000 लड़कियों के साथ ऐसा ही किया गया है. इस वीडियो को असली घटना की तरह शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो 'केरला स्टोरी' नाम की एक फिल्म का है, जिसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा दिख रही हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

क्या RBI के दायरे से बाहर है Google Pay?

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को चेतावनी दी गई है कि वो Google Pay का इस्तेमाल सावधानी से करें. दावा किया गया है कि ये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से मान्यता प्राप्त 'पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर' नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. हमने पाया कि Google Pay नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से अप्रूव्ड थर्ड पार्टी ऐप है.

पहले भी Google और NPCI ने स्टेटमेंट जारी कर स्पष्ट किया है कि Google Pay कानून के हिसाब से काम करता है. इसके अलावा, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप्स को थर्ड पार्टी ऐप के रूप में मान्यता प्राप्त है. इसलिए इन्हें 'पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर' होने की जरूरत नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT