ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC: इंडिया-पाक फैंस ने नहीं किया 'जय श्री राम' गाने पर डांस,एडिटेड है वीडियो

ओरिजिनल वीडियो में India-Pak टीम के फैंस सुखबीर के गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंडियन और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस नाचते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में 'जय श्री राम' गाना बजता सुनाई दे रहा है. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि 23 अक्टूबर 2022 को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हुए टी 20 वर्ल्ड कप मैच के बाद दोनों देशों की टीम के फैंस ने डांस किया था.

  • वीडियो में लिखा दिख रहा है, "The unity at MCG".

ओरिजिनल वीडियो में India-Pak टीम के फैंस सुखबीर के गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस कर रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन क्या फैंस ने सच में इसी गाने में डांस किया? : इंडियन और पाकिस्तानी फैंस टी20 क्रिकेट मैच के दिन MCG के बाहर कई गानों में थिरके थे. असल में ओरिजिनल वीडियो में वो सुखबीर के गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस किया था.

कहां का है वीडियो? : ये वीडियो मेलबर्न के यारा पार्क में स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का है.

  • वायरल वीडियो में एक स्टैचू दिख रहै है, जो गूगल मैप्स पर मौजूद MCG के बाहर डेनिस लिली के स्टैचू से मेल खाती है.

  • Indian Express और Hindustan Times जैसे कई मीडिया आउटलेट्स पर भी 23 अक्टूबर 2022 को फैंस के MCG के बाहर एक साथ नाचने से जुड़ी रिपोर्ट थी.

ओरिजिनल वीडियो में India-Pak टीम के फैंस सुखबीर के गाने 'इश्क तेरा तड़पावे' पर डांस कर रहे हैं.

वायरल वीडियो और गूगल मैप्स में मौजूद स्टैचू के बीच तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

हमने ओरिजिनल वीडियो की पुष्टि कैसे की? : हमें टिकटॉक यूजर शनैल मलिक की ओर से अपलोड किया गया ओरिजिनल वीडियो मिला. इस वीडियो में 'इश्क तेरा तड़पावे' गाना सुनाई दे रहा है.

0
  • हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च भी किया. इससे हमें एक ट्वीट मिला जिसमें इसी वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.

  • 25 अक्टूबर 2022 को किए गए इस ट्वीट का कैप्शन था, "मैं हमेशा उन लोगों से ईर्ष्या करूंगा जो इस मैच में और इसके बाद हुई पार्टी में शामिल थे."

  • इस वीडियो में सुखबीर का गाना 'इश्क तेरा तड़पावे' सुनाई दे रहा है.

  • इस वीडियो में एक टिकटॉक यूजरनेम '@ShanailMalik' देखा जा सकता है.

  • हमने इस यूजर के टिकटॉक पर अपलोड किए गए ओरिजिनल वीडियो को देखा, जिसमें सुखबीर का गाना ही सुनाई दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनैल मलिक ने हमें क्या बताया? : इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले शनैल मलिक ने क्विंट से पुष्टि की कि 'जय श्री राम' ऑडियो वाला वायरल वीडियो फेक है. मलिक ने हमें बताया:

  • उन्होंने ये वीडियो 23 अक्टूबर 2022 को MCG के बाहर इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान शूट किया था.

  • वीडियो रिकॉर्ड करते समय जो गाना बज रहा था वो है 'इश्क तेरा तड़पावे'.

  • उन्होंने वीडियो को टिकटॉक पर 24 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया था. जिसे अब तक 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये गाना गाने वाले सिंगर सुखबीर ने भी यही वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है. ओरिजिनल वीडियो में फैंस एक पंजाबी गाने पर नाच रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×