Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अफगानिस्तान में डांस करते तालिबानियों का बता पाकिस्तान का वीडियो वायरल

अफगानिस्तान में डांस करते तालिबानियों का बता पाकिस्तान का वीडियो वायरल

वीडियो असल में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई एक शादी का है.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>तालिबान का बताया जा रहा वीडियो</p></div>
i

तालिबान का बताया जा रहा वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में बंदूक लिए कुछ लोग डांस करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने के बाद डांस करते तालिबानियों का है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो कम से कम 6 महीने पुराना है और ये अफगानिस्तान नहीं, बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा का है.

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे लोग तालिबानी हैं, जो अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद डांस कर रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

पहले भी सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर कर चुके सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव और न्यूज एजेंसी ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया. हालांकि, अब दोनों ने ही ये दावा करते ट्वीट डिलीट कर दिए हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल के इनविड एक्सटेंशन के जरिए वीडियो को कई की-फ्रेम्स में बांटा और हर फ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें पता चला कि यह वीडियो अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के पांच महीने पहले ही इंटरनेट पर आ चुका था.

वीडियो 25 मार्च, 2020 को यूट्यूब यूजर उसमान खान ने अपलोड किया था, जिसका टाइटल था "DJ Bannu Dance".

बन्नू (Bannu) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का एक जिला है.

मार्च और अप्रैल में कई अन्य यूजर्स ने भी ये वीडियो शेयर किया था. अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा 1 मई को अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से लौटते ही शुरू हो गया था. तब से तालिबान एक के बाद एक शहर को अपने कब्जे में लेता गया. 15 अगस्त को संगठन ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर भी कब्जा कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी पत्रकार इफ्तिकार फिरदौस ने न्यूज चैनल TV9 भारतवर्ष का बुलेटिन शेयर कर बताया कि ये पाकिस्तान के खबैर पख्तूनख्वा के शादी समारोह का वीडियो है.

हमें कासिम खान नाम के एक यूजर का पोस्ट किया गया यही वीडिया मिला, जिसमें कासिम ने बताया है कि वीडियो बन्नू में हुए शादी समारोह का है.

कासिम का वीडियो एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने शेयर करते हुए बताया कि वीडियो में नीले रंग के कपड़ों में दिख रहे एक शख्स वहाब पख्तून है. वहाब पख्तून की फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तुलना यहा देखी जा सकती है.

फोटो : Altered by Quint

फैक्ट चेक संस्थान ऑल्ट न्यूज ने वहाब पख्तून से संपर्क भी किया, पख्तून ने ये पुष्टि की है कि वायरल वीडियो में नीले रंग के कुर्ते में वही है. ALT न्यूज से बातचीत में पख्तून ने कहा ''वीडियो मेरे फोन से 18 मार्च 2021 को रिकॉर्ड किया गया था, ये बन्नू जिले में हुई मेरे रिश्तेदार की शादी का है.

मतलब साफ है - सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद डांस करते तालिबानियों का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT