Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’: वायरल फोटो का सच

‘राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद’: वायरल फोटो का सच

ओरिजिनल फोटो 10 अक्टूबर 2018 की है, जब राहुल गांधी बीकानेर में एक रैली को संबोधित करने के बाद एयरपोर्ट जा रहे थे.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
ओरिजिनल फोटो 10 अक्टूबर 2018 की है, जब राहुल गांधी बीकानेर में एक रैली को संबोधित करने के बाद हवाई अड्डे  जा रहे थे
i
ओरिजिनल फोटो 10 अक्टूबर 2018 की है, जब राहुल गांधी बीकानेर में एक रैली को संबोधित करने के बाद हवाई अड्डे जा रहे थे
(फोटो: Altered By Quint)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर जिसमें वो एक चाय के स्टॉल पर हैं और उनके पीछे लिखा दिख रहा है: "राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद" फिर से सोशल मीडिया पर वापस आ गया है. ये फोटो क्विंट के Whatsapp हेल्पलाइन पर पाठक शौर्य जीत सिंह ने भेजी थी.

(फोटो: व्हाट्सएप)

ये तस्वीर पहली बार अक्टूबर 2018 में वायरल हुई, जब कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे. फोटो को उस समय "बिट्टू शर्मा जोक्स" नाम के एक फेसबुक पेज से शेयर किया गया था.

(फोटो: फेसबुक स्क्रीनशॉट) 

दावा कितना सही,कितना गलत?

इस तस्वीर में जो साइन बोर्ड राहुल गांधी के पीछे दिख रहा है उसे डिजिटल तरीके से एडिट करके लगाया गया है. इसमें लिखा है, "राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद. "

ओरिजिनल फोटो 10 अक्टूबर 2018 की है, जब राहुल गांधी बीकानेर में एक रैली को संबोधित करने के बाद हवाई अड्डे पर जा रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारी पड़ताल में सामने आया ये सच

जब हमने इसे रिवर्स इमेज में सर्च किया तो पता चला कि AICC सचिव काजी निजामुद्दीन ने इसे ट्वीट किया था. काजी उत्तराखंड के हरिद्वार से कांग्रेस के तीन बार विधायक रह चुके हैं. निजामुद्दीन के ट्वीट के मुताबिक, ये फोटो तब की है जब राहुल एयरपोर्ट जाते हुए रास्ते में मशहूर बीकानेरी स्वीट्स पर रुके थे.

ओरिजिनल फोटो में इस लिस्ट में बिस्किट के नाम लिखे हैं जो इस दुकान पर मिलती है. मगर ऐसी कोई भी नोटिस नहीं लगी है जिसमें ये लिखा हो कि "राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद".

तो फिर कहां से आया ये पोस्टर ?

सोशल मीडिया साइट्स पर जब 'राहुल गांधी उधारी' नाम के कीवर्ड से खोजा गया, तो ये हमें 'चौकीदार नरेश शेनॉय' के एक ट्वीट पर ले गया, जिसने उसी पोस्टर का इस्तेमाल किया था जो फोटोशॉप की गई इमेज में लगी हुई थी.

अगर आप भी ऐसी किसी ऑनलाइन पोस्ट के जानकारी से संतुष्ट न हों, और इसकी जांच-परख करना चाहते हैं? हमें 9910181818 पर व्हाट्सएप कर उसका डिटेल भेजें, या हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें और हम आपके लिए इसकी जांच करेंगे. आप हमारी सभी जांची-परखी खबर यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Apr 2019,10:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT