Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वैक्सीन लगवाओ और 5 मिलियन डॉलर से लेकर फ्री बीयर-बर्गर तक पाओ

वैक्सीन लगवाओ और 5 मिलियन डॉलर से लेकर फ्री बीयर-बर्गर तक पाओ

भारत में वैक्सीन लगवाने पर कहीं टमाटर तो सोने की जूलरी दी जा रही है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिकी प्रशासन-कंपनियां दे रही वैक्सीन के बदले इंसेंटिव&nbsp;</p></div>
i

अमेरिकी प्रशासन-कंपनियां दे रही वैक्सीन के बदले इंसेंटिव 

(फोटो-अलटर्ड बाई द क्विंट)

advertisement

अमेरिका में अब तक 5.8 लाख लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है,जो विश्व में सबसे अधिक है .बाइडेन प्रशासन ने अपने नागरिकों को अबतक 26 करोड़ वैक्सीन डोज लगवा दिए हैं. यानी अमेरिका की लगभग 50% जनसंख्या को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है. व्हाइट हाउस के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बाइडेन प्रशासन ने 4 जुलाई तक अपने 70% वयस्क जनसंख्या को कम से कम एक वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य रखा है. अमेरिकी राज्यों और कंपनियों ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने को 5 मिलियन डॉलर से लेकर फ्री बीयर तक का ऑफर दिया है.

भारत में भले ही वैक्सीन की कील्लत हो लेकिन यहां भी टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करने को टोटके निकाले जा रहे हैं.

वैक्सीन लगवाओ, 5 मिलियन डॉलर की लॉटरी पाओ

यकीन मानिये यह मालामाल वीकली-2 का लिक्ड प्लॉट नहीं है. दरअसल अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्टों के अनुसार हर्ड इम्यूनिटी के लिए जनसंख्या के 60 से 90% का वैक्सीनेशन जरूरी है, जिसमें बच्चे भी शामिल है. लेकिन KFF द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आयी कि एक -तिहाई से भी ज्यादा अमेरिकी व्यस्क वैक्सीन लेने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में कई अमेरिकी स्टेट एवं शहरी प्रशासन ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने को इंसेंटिव देने का निर्णय लिया है.

  • न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रीव क्योमो ने घोषणा की है कि प्रशासन कोविड-19 वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को $20 का लॉटरी स्क्रैच कूपन देगा, जिससे वे 5 मिलियन डॉलर मेगा मल्टीप्लायर लॉटरी जीत सकते हैं.

  • मैरीलैंड के गवर्नर लैरी होगन ने घोषणा की है कि 18 वर्ष की आयु से ज्यादा उम्र का जो भी निवासी कोविड-19 वैक्सीन लगवाता है वह उस लॉटरी में हिस्सा लेगा जिसमें 25 मई से 3 जुलाई तक हर दिन $40,000 कैश प्राइज लकी ड्रॉ किया जाएगा. जबकि 4 जुलाई को एक व्यक्ति का 4 लाख डॉलर का जैकपॉट लगेगा.

  • ओहायो के प्रशासन ने घोषणा की है कि 18 वर्ष की आयु से ज्यादा के वैक्सीनेटेड लोगों में से 5 को एक-एक मिलियन डॉलर जैकपॉट कैश प्राइज दिया जाएगा .इसके अलावा 18 वर्ष से कम आयु के युवाओं को किसी भी स्टेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में 4 साल का फुल स्कॉलरशिप की लॉटरी दी जाएगी. इसमें ट्यूशन फी और रहने-खाने का खर्च शामिल होगा. राज्य सरकार यह कैश प्राइज अपने 'पेंडेमिक रिलीफ फंड' में से खर्च करेगी.

  • वेस्ट वर्जिनिया के रिपब्लिकन गवर्नर जिम जस्टिस ने वैक्सीनेशन ड्राइवर को बूस्ट करने के लिए कहा कि राज्य 16 से 35 वर्ष के आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लेने के बदले $100 का सेविंग बॉन्ड देगा. डेट्रॉइट हर उस नागरिक को $50 का प्रीपेड कार्ड देगा जो किसी भी अन्य निवासी को वैक्सीनेशन साइट तक ले आएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टिंडर पर फ्री प्रीमियम फीचर से लेकर फ्री बर्गर,बीयर तक

अमेरिकी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने में निजी कंपनियां भी पीछे नहीं है.

  • डोनट के चेन क्रिस्पी क्रेमे वैक्सीन लेने वाले लोगों को फ्री डोनट दे रही है. बस आपको अपना वैक्सीनेशन कार्ड दिखाना है और आपको फ्री 'ओरिजिनल ग्लेज्ड' डोनट मिलेगा. यह ऑफर पूरे साल के लिए है.

  • सिर्फ बीयर कंपनियां जैसे बडवाइजर और स्थानीय बीयर कैफ़े ही नहीं बल्कि न्यूजर्सी स्टेट प्रशासन ने भी 21 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के बदले बीयर का ऑफर दिया है.

  • न्यूयॉर्क शेक-शैक ने न्यूयॉर्क मेयर ऑफिस के साथ मिलकर वैक्सीनेटेड लोगों के लिए फ्री शेक बर्गर का ऑफर निकाला है. बस आपको अपना वैक्सीन कार्ड दिखाना है.

  • डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर, Hinge, Match, OKCupid, BLK, Chispa सहित दूसरों ने भी वैक्सीनेशन के बदले फ्री प्रीमियम फीचर देने की घोषणा की है.

  • कुछ मैरुआना कंपनियों ने भी 'पॉट फॉर शॉट्स' का ऑफर निकाला है. मिशिगन के 'ग्रीन हाउस ऑफ वॉल्ड लेक' ने 9 फरवरी से लेकर अब तक 35,000 फ्री जॉइंट लोगों को वैक्सिंग के बदले दे दिये हैं.

ग्रीन हाउस ऑफ वॉल्ड लेक दे रही फ्री जॉइंट्स 

भारत में भी मिल रही सोने की 'नोज पिन'

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट, गुजरात के एक सुनार समुदाय ने महिलाओं को वैक्सीन लेने के बदले सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर का ऑफर दिया है.

महाराष्ट्र में वैक्सीन के बदले भाखरावादिस -एक तरह की मिठाई- दी जा रही है तो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रशासन लोगों को वैक्सीन लेने के बदले 2 किलो टमाटर दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT