advertisement
इमरान खान (Imran Khan) अब पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री नहीं रहे. इमरान पहले ऐसे पीएम बन गए हैं, जिन्हें पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 174 वोट पड़े यानी दो वोटों के अंतर से इमरान खान को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा.
लेकिन इमरान की इस कहानी में ऐसे तीन रहे, जो उनके लिए सुपरविलेन साबित हुए. विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif), बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) और मरियम नवाज (Maryam Nawaz), जी हां, यही वो तीन नाम हैं, जिन्होंने इमरान खान को हटाने में अहम भूमिका निभाई है.
विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि अगले दो दिन में आप पीएम बनने वाले हैं, तब शाहबाज शरीफ ने उसे टोकते हुए कहा "दो दिन नहीं डेढ़ दिन में जनाब."
70 वर्षीय शाहबाज नेशनल असेंबली में अगस्त 2018 से ही विपक्ष के नेता हैं. साथ ही इससे पहले वे तीन बार यानी सबसे लंबे कार्यकाल तक, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
1988 में शाहबाज ने पंजाब प्रांत से चुनाव जीता था, लेकिन असेंबली भंग होने के कारण 1990 में फिर चुनाव हुए और शाहबाज को फिर जीत मिली थी. वे 1993 में वे एक बार फिर पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए और उन्हें विपक्ष का नेता भी चुना गया.
2008 में हुए आम चुनावों में प्रांत में पीएमएल-एन की जीत के बाद वह दूसरी बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने. इसी तरह 2013 में वे तीसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने.
जब उनके भाई नवाज शरीफ को पद से अयोग्य घोषित किया गया तब वे पीएमएल-एन के अध्यक्ष बने. 2018 के चुनावों के बाद उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया. 28 मार्च 2022 को शाहबाज ने ही इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
बिलावल भुट्टो जरदारी, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं. दिसंबर 2007 में जब उनकी मां बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी उसके तीन दिन बाद, बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बने.
बिलावल के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के निर्वाचित प्रधानमंत्री थे. साल 1979 में मार्शल लॉ के तहत उन्हें फांसी दे दी गई थी.
सितंबर, 1988 में बिलावल का जन्म हुआ, जिसके एक महीने बाद ही उनकी मां पहली बार प्रधानमंत्री चुनी गईं.
बिलावल का ज्यादातर जीवन पाकिस्तान के बाहर ही बीता है. साल 2010 के बाद से ही वे पाकिस्तान में ज्यादा सक्रिय हुए हैं.
बीबीसी लिखता है कि बिलावल उर्दू भाषा बोलते हैं, लेकिन उनकी पहली भाषा अंग्रेजी है. उनका उर्दू उच्चारण ठीक उसी तरह है, जैसे उनकी मां का है. लेकिन धारे-धीरे उन्हें लोगों तक पहुंचने में सफलता मिली है. 2018 में वह एक शानदार प्रचारक के रूप में उभरे हैं.
हाल में भुट्टो, इमरान खान को कुर्सी से हटाने में एक बड़ी भूमिका में नजर आए हैं. इमरान की सरकार गिरने के बाद बिलावल ने कहा, "पुराने पाकिस्तान में स्वागत है".
इमरान खान को कुर्सी से हटाने को मजबूर करने वाली तीसरी नेता मरियम नवाज हैं. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम हमेशा से राजनीति में सक्रिय नहीं थीं, उन्होंने 40 साल की उम्र में राजनीति में पहली बार कदम रखा.
मिल्स भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ के अलावा उनका नाम भी सामने आया, जिसके बाद मरियम को भी सजा हुई और चुनाव लड़ने पर दस साल तक की रोक भी लग गई. हालांकि, लाहौर हाईकोर्ट से मरियम को बेल मिल गई. जिसके बाद मरियम ने फिर पार्टी की कमान संभाली.
मरियम ने 2020 में इमरान खान के खिलाफ कई बड़ी रैलियों का नेतृत्व किया, इमरान के खिलाफ हमेशा मुखर रहते हुए, उन्होंने तत्कालीन सरकार के विरोध में माहौल तैयार करने में अहम भूमिका निभाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)