नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब पूर्वोत्तर से आगे बढ़ चुका है. गुरुवार रात बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद, शुक्रवार को देश की राजधानी समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

असम में विरोध प्रदर्शन के कारण 2 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया के भी कई छात्र विरोध प्रदर्शन में घायल हो गए. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

असम के कामरूप जिले के बोको में CAB के विरोध में रैली के दौरान एक प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर टायर जलाए.  (फोटो: PTI)
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी झड़प हुई.   (फोटो: PTI)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को CAA और NRC के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.   (फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में CAA और NRC के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.  (फोटो: PTI)
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अहमदाबाद में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हाथों में तख्तियां और बैनर पकड़े हुए नजर आए.  (फोटो: PTI)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा स्टेशन के बाहर शुक्रवार को एनआरसी और सीएए के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी.  (फोटो: PTI)
मुंबई में शुक्रवार को NRC और CAA के विरोध में मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.  (फोटो: PTI)
नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने के विरोध में भोपाल में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.  (फोटो: PTI)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों ने CAA के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस बल तैनात थी.  (फोटो: PTI)
नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करने के विरोध में असम के गुवाहाटी में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर शुक्रवार को पुलिस की गोलीबारी में मारे गए सैम स्टैफोर्ड को शव को ले जाती वैन के इर्द-गिर्द इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी.  (फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Dec 2019,06:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT