Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elvish Yadav Arrested: विवादों के 'बिग बॉस' कैसे बने यूट्यूबर एल्विश यादव? Photos

Elvish Yadav Arrested: विवादों के 'बिग बॉस' कैसे बने यूट्यूबर एल्विश यादव? Photos

Elvish Yadav Controversies: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपो के जहर के तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार</p></div>
i

यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपो के जहर के तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Photo: Altered by The Quint)

advertisement

Elvish Yadav: विवादों का नाम आये तो एल्विश भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या? 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश की गिरफ्तारी सांप के जहर की सप्लाई के मामले में हुई है. कोर्ट ने एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एल्विश पर ये कार्यवाही 'वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972' के तहत की गई है.

ये पहला मौका नहीं है जब एल्विश का नाम विवादों में आया हो. इससे पहले भी वो लगातार विवादों से घिरे रहे हैं. तस्वीरों में आपको एल्विश से जुड़े विवादों की एक झलक दिखाते हैं.

एल्विश यादव पर पिछले साल नवंबर में आरोप लगा था कि उन्होंने एक रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराया है. इसी मामले में आज 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया.

(फोटो: अल्टर्ड बाई क्विंट हिंदी)

एल्विश यादव पर यह आरोप मेनका गांधी संचालित एक NGO ने लगाया था.

(फोटो: क्विंट)

एल्विश यादव पर 'इस्लामोफोबिक' होने के आरोप हैं.

(फोटो: क्विंट)

हाल ही में एल्विश और यूट्यूबर मैक्स्टर्न के बीच मारपीट हुई. मामले में पुलिस ने FIR भी दर्ज की.

Photo: X   (@ElvishYadav)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एल्विश यादव और मैक्स्टर्न के बीच मारपीट का ये मामला सामने आते ही एल्विश ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने अपनी सफाई पेश की थी.

Photo:X (@ElvishYadav)

एल्विश यादव ने स्वरा भास्कर पर एक रोस्ट वीडियो बनाई थी जिसमें कई अनर्गल बातें कही गयीं. इसके अलावा स्वरा के खिलाफ नेगेटिव ट्रेंड चलाने को लेकर स्वरा ने एल्विश पर FIR भी दर्ज कराई थी.

Photo: इंस्टाग्राम  (@Elvish_Yadav)

G-20 समिट के दौरान गमले चुराने का आरोप भी एल्विश यादव पर लग चुका है. जब विवाद बढ़ा तो एल्विश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया.

Photo: इंस्टाग्राम  (@Elvish_Yadav)

एल्विश यादव पर महिला विरोधी होने के भी आरोप लगते रहे हैं. बिग बॉस में भी एल्विश ने ऐसा किया था जिसके बाद भावुक होकर माफी मांगी थी.

Photo: इंस्टाग्राम  (@Elvish_Yadav)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT