यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक यूट्यूबर ने उनपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एल्विश और अन्य के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है.
क्या है मामला?
दिल्ली के रहने वाले YouTuber सागर ठाकुर, जो 'मैक्सटर्न' नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने 8 मार्च को आरोप लगाया कि हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात की मीटिंग के दौरान एल्विश ने उनपर हमला कर दिया. सागर का आरोप है कि एल्विश और उसके साथ आए लोगों ने उनके चेहरे पर पंच किया और उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने" की भी कोशिश की.
सागर ने सोशल मीडिया 'X' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो घटना की जानकारी दे रहे हैं.
सागर ने यह भी कहा कि मैं दर्द के मारे पूरे रात को सो नहीं पाया. मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार एल्विश होगा.
किन धाराओं में FIR दर्ज?
सागर की शिकायत के बाद 8 मार्च को एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत कथित तौर पर मामला दर्ज किया गया है.
यह पहली बार नहीं है कि एल्विश विवादों में फंसे हैं. इससे पहले उनपर पिछले साल नवंबर में, उत्तर प्रदेश के नोएडा में उनके द्वारा आयोजित एक रेव पार्टी में सांप के जहर के कथित इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. उनके आवास पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर पाए जाने के बाद नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ 3 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था और पांच अन्य को गिरफ्तार कर लिया था.
अधिकारियों ने दावा किया कि एल्विश रेव पार्टियों के लिए विदेशियों को आमंत्रित करता था और उन्हें जहरीले सांपों का जहर उपलब्ध कराता था.
एल्विश यादव ने आरोपों पर क्या कहा?
एल्विश ने 'एक्स' पर किए एक वीडियो पोस्ट में कहा, "आप सब एक पक्ष की कहानी सुन ली लेकिन अब जरूरी हो चला है हमारा पक्ष भी सुना जाना चाहिए. मुझे आरोपी ठहराने से पहले सागर ठाकुर की ओर से पिछले आठ महीने की गतिविधियों को भी देखा जाना चाहिए."
एल्विश यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए उकसाने की कोशिश की जिसके बाद उन्होंने सागर ठाकुर को मिलने के लिए अपने घर बुलाया.
एल्विश यादव कहते हैं, "मैंने उसे अपने घर बुलाया. हमारी कॉल पर बात हो रही थी, उसने मुझसे कहा 'मैं तेरे मां-बाप को जिंदा जला दूंगा. इसके बाद मैंने अपशब्द का इस्तेमाल किया. फिर मैंने मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) से कहा कि मैं तुम्हारे पास ही आ रहा हूं. उसने अपने किसी दोस्त के कपड़े की दुकान का एड्रेस दिया."
एल्विश यादव ने कहा, वीडियो में देखा जा सकता है कि मेरे हाथ में कोई हथियार नहीं था. लेकिन इसके बावजूद मुझ पर हत्या के चार्ज लगाने के लिए माहौल बनाया गया. वामपंथी धड़ें के लोग मेरे पीछे पड़े हैं क्योंकि मैं अपने धर्म का साथ देता हूं.
एल्विश कहते हैं, "मैंने गुस्से में उसे जान से मारने की धमकी दे दी. मेरे ऐसा कोई इरादा नहीं था. मारपीट के लिए मैं माफी चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं"
कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव एक भारतीय यूट्यूबर हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और इस सीजन के विनर रहे.
एल्विश ने 2016 में एक चैनल 'द सोशल फैक्ट्री' शुरू करके अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी. जिसमें वह ज्यादातर मुख्य रूप से फ्लैश फिक्शन और कॉन्सेप्टुअल शार्ट फिल्म्स बनाते थे.
2019 में, उन्होंने एक और यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव व्लॉग्स' शुरू किया, जहां उन्होंने दैनिक व्लॉग बनाए और अपने दोस्तों और परिवार के साथ फिल्मों पर कमेंट्री शुरू की थी.
बाद में 2023 में, उन्होंने 'एल्विश यादव गेमिंग' नाम से एक और गेमिंग यूट्यूब चैनल शुरू किया. एल्विश यादव के मुख्य चैनल पर 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर है जबकि 'एल्विश यादव व्लॉगस' नाम के उनके यूट्यूब चैनल पर तकरीबन सात मिलियन सब्सक्राइबर है. इंस्टाग्राम पर भी एल्विश यादव को करीब 15 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
अपने सोशल मीडिया चैनलों के अलावा, यादव दो फैशन ब्रांडों 'सिस्टम क्लोदिंग और एल्ग्रो वुमेन' के मालिक हैं, और एल्विश यादव फाउंडेशन नामक एक एनजीओ चलाते हैं, जो कथित तौर पर समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा और मुफ्त भोजन प्रदान करने पर केंद्रित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)