मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों के बाद अब कांग्रेस ने अपने सीएम घोषित कर दिए हैं. तीनों राज्यों में कमलनाथ, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल की सीएम के तौर पर सेहराबंदी भी हो चुकी है. कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राजनैतिक रंग भी देखने को मिले.

जहां एक तरफ कई विपक्षी नेता एक मंच पर दिखे, वहीं धुर विरोधियों ने एक दूसरे से खूब प्यार भी जताया. फोटोज में देखिए शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ऐसे ही दिलचस्प रंग:

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अब राजस्थान के नए डिप्टी सीएम सचिन पायलट शपथ ग्रहण समारोह में एक दूसरे से मुलाकात करते हुए. (फोटो:PTI)
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने कुछ इस अंदाज में एक दूसरे का किया स्वागत(फोटो:PTI)
सिर पर सीएम का सेहरा बंधने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ(फोटो:PTI)
अब आपकी जिम्मेदारी: इस फोटो की खूबसूरती ये है कि इसमें कुछ ही दिन पहले तक राजस्थान की सीएम रहीं वसुंधरा राजे और राज्य के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दूसरे का हाथ पकड़े दिख रहे हैं, मानो वसुंधरा बोल रही हों कि अब आपकी जिम्मेदारी. (फोटो:PTI)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू  का स्वागत करते राजस्थान के नए सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट(फोटो:PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा करते राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत(फोटो:PTI)
जीत का अभिवादन: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटों के साथ सत्ता की चाभी हाथ में आने पर लोगों का अभिवादन करते राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नए सीएम कमलनाथ. (फोटो:PTI)
राजनीति में ऐसी तस्वीरें कम ही देखने को मिलती हैं. इस तस्वीर में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नए सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. (फोटो:PTI)
मध्य प्रदेश में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर कुछ इस तरह नजर आए विपक्षी नेता(फोटो:PTI)
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के साथ खुशी जाहिर करते राहुल गांधी(फोटो:Twitter)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Dec 2018,05:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT